कवयित्री की फर्जी आईडी बनाई, फैन्स और रिश्तेदारों को भेजे न्यूड मैसेज, अश्लील संदेश भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

कवयित्री की फर्जी आईडी बनाई, फैन्स और रिश्तेदारों को भेजे न्यूड मैसेज, अश्लील संदेश भेजने वाला आरोप...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Crime News: मेरठ पुलिस ने फेसबुक पर कवयित्री अनामिका जैन की फर्जी आईडी बनाकर उनके प्रशंसकों व परिजनों को अश्लील संदेश भेजने के आरोपी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना रेलवे रोड प्रभारी जय बहादुर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम मयूर बंसल (31) निवासी खरखोदा है।

प्रशंसकों-परिजनों को भेजे न्यूड मैसेज

थाना प्रभारी के अनुसार बीती 19 जुलाई को कवयित्री अनामिका जैन ने थाना सदर बाजार पुलिस में शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया था कि आरोपी मयूर बंसल द्वारा अनामिका जैन की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर अभियुक्त द्वारा उनके प्रशंसकों व परिजनों को अश्लील संदेश भेजकर उनकी प्रतिष्ठा को धूमिल किया गया।

अश्लील संदेश भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार

कवयित्री की शिकायत पर थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अनामिका जैन की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील संदेश भेजकर उनको बदनाम करने की बात कबूल की। पुलिस अफसरों का कहना है कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें वीडियो पोस्ट करने वालों को सतर्क रहने की जरुरत है। 

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜