LUCKNOW GIRL : बॉडी के क्लोज़ आने वाले को पहले धक्का फिर थप्पड़ मारती हूं, उस दिन हाथ कंट्रोल में था वरना कैब वाले को 25 थप्पड़ मारती

ADVERTISEMENT

LUCKNOW GIRL : बॉडी के क्लोज़ आने वाले को  पहले धक्का फिर थप्पड़ मारती हूं, उस दिन हाथ कंट्रोल में ...
social share
google news

लखनऊ से आजतक संवाददाता समर्थ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

LUCKNOW GIRL : लखनऊ में कैब ड्राइवर (Cab Driver) को थप्पड़ मारने को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई प्रियदर्शिनी यादव ने एक बड़ा बयान दिया है. आजतक से बातचीत में प्रियदर्शनी (Priyadarshini Yadav) ने बताया कि जब भी कोई मेरे क़रीब यानी क्लोज़ आता है, तो मैं पहले उसे धक्का मारती हूं. फिर उसे थप्पड़ मारती हूं. ऐसा मैं अपने प्रोटेक्शन में करती हैं. अब लोग इसे कानून का उल्लंघन भी कह सकते हैं.

प्रियदर्शिनी ने आजतक से ख़ास बातचीत में कहा कि, मैं एक ऐसी लड़की हूं जो चाहती है कि कोई मेरे बॉडी के क्लोज ना आए. कोई बॉडी टच करे, ये मुझे बर्दाश्त नहीं है. इस पर आजतक संवाददाता ने कहा कि वाकई किसी भी लड़की को ऐसा बर्दाश्त नहीं करना चाहिए. किसी लड़की को किसी भी तरह से टच करना गलत है.

ADVERTISEMENT

एक बाइक वाले को भी मारे थे थप्पड़

आजतक संवाददाता ने कैब ड्राइवर की पिटाई को लेकर सवाल पूछा कि इस केस में तो कैब ड्राइवर अपनी गाड़ी में बैठा था, लेकिन आपने ही उसे जबरन खींचकर बाहर निकाला था. ऐसे में आपका क्या कहना है?

ADVERTISEMENT

इस सवाल का प्रियदर्शिनी ने तोड़मरोड़कर जवाब दिया. इसके बाद वो कैब वाले के बजाय एक बाइक वाले की पिटाई का हवाला देती हैं. वो कहती हैं कि इसी तरह से एक बाइक वाले ने शराब पीकर मुझे फिजिकली टच किया था. मैंने किसी तरह पब्लिक की मदद से उसे पकड़ा था. इसके बाद मैंने बाइक वाले को जमकर थप्पड़ मारे थे. उसे धक्का भी मारा था. जिसके बाद वो सड़क पर गिर गया था.

ADVERTISEMENT

LUCKNOW GIRL: मुझे थप्पड़ मारने वाली महिला पुलिस मुखबिर है, पूरी रात हवालात में रखा फिर 10 हजार देकर छूटा : कैब ड्राइवर

...तो कैब वाले को 22 नहीं, 25 थप्पड़ मारती

इस पर आजतक संवाददाता ने सवाल पूछा कि क्या आप पहले बाइक वाले को भी थप्पड़ मार चुकी हैं. तब प्रियदर्शिनी ने बताया कि हां उसकी तो जमकर पिटाई की थी. कैब वाले को तो हाथ कंट्रोल करके मारा था.

हाथ कंट्रोल करने का क्या मतलब है. इस सवाल के जवाब में प्रियदर्शिनी ने कहा कि कैब वाली घटना के समय वहां पुलिस और सिविल में आर्मी के लोग थे. इसलिए उन लोगों ने मुझे कंट्रोल कर लिया. वरना सिर्फ 22 थप्पड़ ही नहीं मारती.

उसे 25 या इससे ज्यादा ही थप्पड़ मारती. और ये सब मैं सेल्फ डिफेंस में कर रही थी. मैं ऐसी हूं कि सेल्फ डिफेंस में पहले धक्का और फिर थप्पड़ मारती हूं. किसी को गलत लगता है तो वो ऐसा भी सोच सकता है.

LUCKNOW GIRL : कैब ड्राइवर को थप्पड़ मारने वाली लड़की पहली बार आई सामने, बोली : वो गांजा पीकर गाड़ी चला रहा था

मैं भागने वालों में से नहीं

ऐसी ख़बरें आई थीं कि प्रियदर्शिनी अब छुपने का प्रयास कर रही है. या फिर भागने की कोशिश में है. आजतक संवाददाता ने जब ये सवाल पूछा तो प्रियदर्शिनी ने कहा कि, मैं भागने वालों में से नहीं हूं. आप खुद देखिए कि मैं लाइव चैनल पर इंटरव्यू दे रही हूं. तो फिर भागने का सवाल ही नहीं. और ना ही मैं गिरफ्तार हुईं हूं. पुलिस अपनी जांच कर रही है.

कैब ड्राइवर को इंसाफ दिलाने के लिए TWITTER पर ट्रेंड हुआ थप्पड़ मामला, यूजर्स बोले : JUSTICE FOR CAB DRIVER

मैंने फेमस होने के लिए ऐसा नहीं किया

सोशल मीडिया पर लोगों ने ये भी कहा कि लखनऊ में लड़की ने ख़ुद को फेमस करने के लिए कैब ड्राइवर की जमकर पिटाई की थी. इसके बाद वो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में आई. उसके मीम्स भी बनाए गए. इस सवाल के जवाब में प्रियदर्शिनी ने कहा कि मैंने फेमस होने के लिए ऐसा नहीं किया.

ये महज एक घटना है जिसमें कैब वाले ने मुझे हिट करने की कोशिश की थी. जहां तक सोशल मीडिया का सवाल है तो लोगों ने मेरे अलावा मेरी फैमिली को लेकर भी मजाक उड़ाया है. जो गलत है. कोई मेरी फैमिली का मज़ाक उड़ाए ये मुझे कतई बर्दाश्त नहीं है.

बिना तथ्यों के किसी के बारे में कुछ भी लिखना या कहना, दोनों गलत है. मीम्स हवा में बनाए जा रहे हैं. वाहियात बन रहे हैं. किसी की इमेज खराब नहीं करनी चाहिए. मीम्स बनाएं लेकिन निगेटिव नहीं. बल्कि लोगों से अपील है कि वो पॉजिटिव मीम्स बनाएं.

लखनऊ की थप्पड़बाज लड़की का मामला अब दो पुलिस वाले भिड़े दोनों ने लगाए एक दूसरे पर आरोप मामले की जांच अब दूसरा थाना करेगा

मॉब लिंचिंग हो रही थी मेरी

उस दिन मुझे एक खास वर्ग ( रिच क्लास) ने बचाया. वरना मेरी मॉब लिंचिंग हो रही थी. मेरे शरीर में चोटे लगी हैं. मॉब लिंचिंग में क्या होता है वो मुझे समझ में आ चुका है. मैंने सीख लिया है. उस दिन सादत अली के गैंग ने घेर लिया था. लेकिन उस क्लास की वजह से गैंग ने मुझे छोड़ा था.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜