सोशल मीडिया का 'सुपर स्टार' डॉन था देवा गुर्जर जिसकी ये अदा बन गई थी उसकी जान की दुश्मन
डॉन की ये अदा बन गई उसकी जान की दुश्मन, दोस्त इसलिए बन गया दुश्मन, डॉन का दुश्मन दोस्त, दो बीवियों वाले डॉन का दोस्त ही बन गया दुश्मन Kota Rajasthan Don Deva Gurjar story social media super star
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर दो लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स वाला डॉन
story Don Deva Gurjar: राजस्थान के कोटा का देवा गुर्जर जिसे डॉन देवा गुर्जर के नाम से पहचाना जाता था वो तोो अब मारा भी जा चुका है। और उसको मारने के लिए जिस तरफ इल्ज़ाम की उंगलियां उठी हैं वो कोई और नहीं बल्कि उसका ख़ास जिगरी दोस्त ही है जो छह महीने पहले ही उसकी ज़िंदगी में आया था।
देवा गुर्जर एक डॉन था, जिसके ताब की हुकूमत राजस्थान और उसके आस पास के इलाक़े में चलती थी। लेकिन असल में वो सोशल मीडिया का हीरो था। फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और वॉट्सऐप पर वो हर दम एक्टिव रहता था। उसके दो लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स थे।
ADVERTISEMENT
राजस्थान के कोटा का रहने वाले देवा गुर्जर डॉन का मर्डर पिछले सोमवार को हुआ था। रावतभाटा के एक सैलून में हेयरकटिंग के दौरान उसकी हत्या की गई थी। बताने वाले कहते हैं कि डॉन देवा की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की गई थी।
मौत पर हुआ बवाल छाया सुर्खियों में
ADVERTISEMENT
Story Don Deva Gurjar: मारने वालों ने तय कर रखा था कि किसी भी सूरत में वो ज़िंदा नहीं बचना चाहिए। इसलिए गोली मारने के साथ साथ उस पर धारदार हथियार से भी वार किया गया था। तभी तो उसके शरीर पर कम से कम 18 गहरे ज़ख़्म के निशान दिखाई दिए थे। लेकिन इस डॉन की हत्या के बाद कोटा के साथ साथ राजस्थान के कुछ और हिस्सों में अच्छा ख़ासा बवाल हो गया था।
ADVERTISEMENT
कोटा में दो बसों को फूंक दिया गया। जहां देवा की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया था वहां भीड़ ने पथराव कर दिया। घरवालों ने पहले तो शव ही लेने से इनकार कर दिया था। घरवालों ने देवा डॉन की हत्या के लिए उसके पक्के दोस्त बाबूलाल गुर्जर पर उंगली उठाई थी।
छह महीने पुराने दोस्त पर दुश्मन होने का इल्ज़ाम
Story Don Deva Gurjar: चौंकाने वाला पहलू ये है कि दोनों की दोस्ती को छह महीने ही हुए थे और इस छह महीने के दौरान दोनों पक्के दोस्त बन गए थे। जिनके नामों की इलाक़े में लोग क़समें तक खाने लगे थे।
देवा गुर्जर की मौत के बाद हुआ ऐसा बवाल कि न्यूज़ चैनल की सुर्खियों में उसे अच्छी ख़ासी जगह मिली और देखते ही देखते कोटा का डॉन पूरे मुल्क़ के लोगों की जुबान पर छा गया। और इंटरनेट पर उसके नाम की तलाश तेज़ हो गई। इस सवाल के साथ आखिर कौन है डॉन देवा गुर्जर जिसकी इस कदर फैन फॉलोइंग है। जो अचानक ही सोशल मीडिया का स्टार बन गया।
अलग अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देवा गुर्जर की प्रोफाइल मिलीं। उन प्रोफाइल को खंगालने पर ये पता चला कि देवा को डॉन देवा कहलाना बेहद पसंद था। यहां तक कि उसका एक देवा फैन पेज भी सोशल मीडिया पर है, जिसमें लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं। उसे रील्स बनाना और उसमें खुद को दिखाने का उसे ग़ज़ब का शौक था।
दो बीवियों का पति और 9 बच्चों का पिता था देवा गुर्जर
Story Don Deva Gurjar: इसी तलाशी के दौरान ये भी पता चला कि देवा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर करने को लेकर बेहद संजीदा भी था। जिसका सबूत इस बात से मिल जाता है कि उसने अपनी अलग अलग तस्वीरों को कैमरे में क़ैद करने के लिए बाकायदा एक कैमरा पर्सन को नौकरी पर रखा हुआ था, जो वक़्त वक़्त पर भइया जी स्माइल कहता रहता था। बिलकुल दबंग के पहलवान छेदीलाल की तरह।
देवा गुर्जर असल में रावतभाटा में लेबर कॉन्ट्रेक्टर का काम करता था लेकिन उसका लाइफस्टाइल किसी डॉन के जैसा था। उसकी दो बीवियां थी जो उसके साथ ही रहती थीं। और अपनी बीवियों के साथ देवा को अपना वीडियो रील्स बनाने का अच्छा ख़ासा शौक था, जिसे वो वक्त वक्त पर सोशल मीडिया पर शेयर करता रहता था।
उसकी पहली बीवी का नाम काली बाई है जबकि दूसरी बीवी का नाम इंदिरा है। एक दूसरे की सौतन होने के बावजूद काली बाई और इंदिरा एक दूसरे का बेहद ख़्याल रखती थीं। देवा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पड़े वीडियो की गवाही तो यही है कि दोनों सौतन सगी बहनों की तरह ही रहती थीं। एक साथ बाज़ार जाती थीं और साथ घर पर रहती थीं। और एक साथ ही करवा चौथ का त्योहार भी मनाती थीं। देवा गुर्जर के नौ बच्चे हैं जिसमें से कालीबाई आठ लड़कियों की मां है जबकि इंदिरा को एक बेटा है।
इलाक़े का दादा था देवा गुर्जर
Story Don Deva Gurjar: देवा की प्रोफाइल पर मिले वीडियो को देखकर अंदाजा मिल जाता है कि देवा गुर्जर को दादा बनकर इलाक़े में घूमना और लोगों को उसे इलाक़े के हनकदार हस्ती के रुप में पहचान देना बेहद पसंद भी था। वीडियों में ही दिखता ही कि जब वो इलाक़े में निकलता था तो लोग उसे सलाम करते थे और वो मुस्कुराकर उनका जवाब देता था।
इतना ही नहीं, वो जब भी जिम करता था तो वहां की रील्स और वीडियो को भी अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर किया करता था। मगर उसके कुछ वीडियो तो ऐसे भी हैं जिसमें वो मार पिटाई तक करता दिखाई दे रहा है।
डॉन देवा अक्सर गाड़ियों से स्टंट करता था. या अपने चेलों के साथ मौज मस्ती करता था उसके वीडियो भी उसकी सोशल मीडिया पर एक्टिव होने की दास्तां सुनाते हैं।
दबंग कॉन्ट्रेक्टर और लेबर सप्लाई से बेहिसाब कमाई
Story Don Deva Gurjar: असल में रावतभाटा के प्लांट में देवा गुर्जर ने 15-20 गाड़ियां लगा रखी थी जिससे उसकी अच्छी ख़ासी कमाई हो जाती थी। इलाक़े में उनके नाम का दबदबा और उसकी दबंगइ उसके इस काम को फैलाने और उसके काम में उसको टक्कर देने वाला कोई सामने नहीं आता था।
इसी वजह से उसने प्लांट में लेबर सप्लाई का काम भी अपने हाथ में ले लिया जिसे पूरी ठसक से करता भी था। इस काम में उसकी अच्छी ख़ासी बरक़त हो रही थी। और उसकी कमाई को देखकर उसके कई दुश्मन भी बन गए थे।
इसी बीच हत्या से छह महीने पहले ही बाबूलाल गुर्जर अचानक बोराबास आने जाने लगा और उसकी डॉन देवा गुर्जर से दोस्ती हो गई। ये दोस्ती इतनी गाढ़ी हो गई कि दोनों साथ मिलकर अपने हंसी मज़ाक के वीडियो और रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करने लगे।
दोस्त ने ऐसे दिया दग़ा, और ये थी असली वजह
Story Don Deva Gurjar: हालांकि देवा के भाई रंगलाल और नंदलाल ने पुलिस को बताया कि असल में दोस्ती की आड़ में बाबूलाल देवा की कमज़ोरियों और उसकी ख़ामियों की तलाश कर रहा था। असल में वो खुद रावतभाटा के प्लांट में ठेकेदार के तौर पर अपनी घुसपैठ करना चाहता था।
जिसकी वजह से ही उसने कुछ रोज पहले से ही देवा को भी धमकाने और फिरौती मांगने की हरकतें करने लगा था। तभी तो हत्या से एक हफ़्ते पहले ही देवा और बाबूलाल का ज़बरदस्त झगड़ा हुआ था। और वो सबक सिखाने की बात कहकर वहां से चला गया था।
देवा की मौत के बाद जो वीडियो सामने आया है उसके मुताबिक जिस सैलून में देवा का मर्डर हुआ उसके ठीक सामने की दुकान पर बैठकर किसी ने मोबाइल पर शूट कर लिया था जिसमें हथियार और लाठी फरसा लिए कई बदमाश नज़र आए। बताया जा रहा है कि करीब 13 बदमाश मौके से फरार हुए थे जिन्होंने देवा गुर्जर को मौत के घाट उतारा था। उसी वीडियो के आधार पर पुलिस अब बदमाशों की पहचान कर रही है।
बेशक देवा गुर्जर रावतभाटा इलाक़े का हिस्ट्रीशीटर था। जिसके ख़िलाफ़ कऱीब 15 मामले दर्ज थे। मगर कोटा से लेकर रावतभाटा और यहां तक कि देश की राजधानी दिल्ली तक उसका नाम चलता था। देवा गुर्जर रावतभाटा में खुलेआम घूमा करता था। और कभी उसे पुलिसवालों से उलझते हुए किसी ने नहीं देखा।
ADVERTISEMENT