KK Death Inside Story : सिंगर KK की मौत की असली वजह ये निकलकर आई

ADVERTISEMENT

KK Death Inside Story : सिंगर KK की मौत की असली वजह ये निकलकर आई
social share
google news

Bollywood Singer KK Death Inside Story : मशहूर सिंगर KK (Singer KK) की आखिर मौत कैसे हुई. कोलकाता मे लाइव कंसर्ट के दौरान ऐसा हुआ कि वो बेचैन हो उठे. KK की मौत (KK Death) का जिम्मेदार कौन? KK का आखिरी वक्त कैसा था. इन सभी सवालों को आप इस रिपोर्ट से समझिए.

इस बीच KK की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (KK Postmortem Report) से प्राथमिक जानकारी मिली है कि मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट (Cardiac Arrest) ही है. यानी ये मौत सामान्य मौत ही है. हालांकि, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

KK Death Inside Story : मशहूर सिंगर KK का यूं चले जाना. वो भी अचानक. वो भी गाना गाते हुए. अपने फैंस के बिल्कुल करीब से. बिल्कुल दिल के पास रहते हुए. दुनिया से अचानक दूर चले जाना. वाकई दर्द दे दिया. ऐसा दर्द जिसे दिल से बयां करना मुश्किल है.

ADVERTISEMENT

ठीक वैसे ही तड़प है. जैसे कभी उस गाने ने झकझोर दिया था. वो गाना आज भी सुनने पर हम कुछ देर के लिए बिल्कुल सिहर जाते हैं. दिल से आह निकल आती है. वो KK की आवाज. वो यादें. वो आखिर पल. सबकुछ हमेशा जिंदा रहेगा. भले ही वो हमारे बीच में नहीं रहें.

ये मशहूर गायक KK के आख़िरी पलों की तस्वीरें हैं... वो पल जो उन्होंने कोलकाता के नजरुल मंच पर एक कंसर्ट के दौरान गुज़ारे... कंसर्ट पूरे शबाब पर था, KK अपनी ख़ुशनुमा आवाज़ से फ़िज़ा में रंगत घोल रहे थे और तभी कुछ ऐसा हुआ, जिसने KK को बेचैन कर दिया... उनकी सांस फूलने लगी, तेज़ गर्मी लगने लगी... और फिर आनन-फ़ानन में उन्हें कंसर्ट वाली जगह से निकाल कर अस्पताल ले जाया गया...

ADVERTISEMENT

लेकिन अस्पताल से जो ख़बर आई, उसने सिर्फ़ कोलकाता में KK कंसर्ट सुनने आए लोगों को नहीं, बल्कि दुनिया भर में उनके लाखों चाहनेवालों को सन्न कर दिया... डॉक्टरों ने KK को अस्पताल में ब्रॉट डेड करार दिया. यानी ये बताया कि KK अस्पताल लाए जाने से पहले ही इस दुनिया से दूर जा चुके थे...

ADVERTISEMENT

शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक इनकी मौत कार्डियक अरेस्ट यानी हार्ट फेल की वजह से हुई... लेकिन जिन हालात में KK की जान गई, उसने ना सिर्फ़ उनकी मौत को लेकर कुछ सवाल खड़े कर दिए, बल्कि बंगाल की सियासत को भी एक बार फिर से हवा दे दी...पुलिस सूत्रों की मानें को KK के सिर और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं

जिससे उनकी मौत को लेकर शक गहरा गया है, यही वजह है कि पुलिस ने उनकी मौत पर अननैचुरल डेथ (KK death reason Unnatural) यानी अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. KK कोलकाता के जिस होटल में ठहरे थे उसके स्टाफ़ से पूछताछ की तैयारी है. साथ ही आयोजक भी तफ़्तीश के दायरे में हैं और उनसे भी पूछताछ होनी है. यही वजह है कि अब उनकी लाश का पोस्टमार्टम भी करवाया जा रहा है.

KK Death Mystery : KK के सिर और चेहरे पर लगी चोट के लेकर पुलिस ने फिलहाल साफ़-साफ़ कुछ भी नहीं बताया है... लेकिन जब चोट लगी है, तो जांच तो होनी ही है... हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि KK स्टेज से अस्पताल के बीच बेचैनी के चलते ज़मीन पर गिर गए थे, जिससे उन्हें ये चोटें लगीं... लेकिन क्या यही सच है या फिर KK को लगी चोटों की कहानी कुछ और है?

लेकिन इससे अलग अब शो के आयोजन को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं... आयोजकों पर लापरवाही का इल्ज़ाम है... बताया गया है कि कंसर्ट में ज़रूरत से ज़्यादा भीड़ थी और इतना होने के बावजूद अंदर ऐसी बंद था... एक ख़बर के मुताबिक नजरुल मंच की क्षमता क़रीब ढाई हज़ार लोगों की है और यहां KK के शो में पांच हज़ार से भी ज़्यादा लोग पहुंचे हुए थे...

यानी दुगने से भी ज़्यादा... ऐसे में तेज़ गर्मी और अफ़रातफ़री के चलते KK की तबीयत बिगड़ी... और तो और इस तरह के घुटन भरे हालात में अंदर धुएं की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसने आयोजकों को घेरे में ला दिया है... पश्चिम बंगाल बीजेपी ने इस पर सवाल खड़े किए हैं...

ज़ाहिर है, शानदार आवाज़ के मालिक और एक से बढ़ कर एक गीतों के गायक KK की मौत की फ़ौरी वजह बेशक हार्ट अटैक को बताया गया हो, लेकिन उनकी मौत को लेकर सवाल भी हैं... और अब कोलकाता पुलिस को उनकी मौत की असलियत से पर्दा उठाना है...

नामचीन सिंगर KK के चेहरे और सिर पर लगी चोटों ने उनकी मौत के सवालों को बड़ा कर दिया है... सवाल ये है कि कंसर्ट वाली जगह से अस्पताल पहुंचने के बीच में आख़िर उनके साथ ऐसा क्या हुआ कि उन्हें ये चोटें आईं...

अब तक की ख़बरों के मुताबिक कंसर्ट वाली जगह यानी नजरूल मंच पर तबीयत ख़राब होने के बाद केके को सीधे अस्पताल ले जाने के बदले आयोजक उनके होटल में लेकर गए... जहां से जब तबीयत और ज़्यादा बिगड़ी तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया...

  • लेकिन इस बीच केके को ये चोटें कैसे लगीं?

  • कुछ लोगों का कहना है केके को ये चोट मुंह के बल गिरने की वजह से लगी...

  • लेकिन वो ठीक कहां और किन हालात में गिरे ये पूरी तरह साफ़ नहीं है

  • कंसर्ट वाली जगह पर उनके गिरने की कोई बात सामने नहीं आई है

  • अगर उन्हें ये चोटें होटल में गिरने की वजह लगीं, तो ये भी सवाल है

  • आयोजकों और चाहनेवालों से घिरे होने के बावजूद ऐसा कैसे हो गया?

  • जब उनकी तबीयत मंच पर ही बिगड़ रही थी तो उन्हें अस्पताल की जगह पहले होटल क्यों ले जाया गया?

कंसर्ट वाली जगह से केके की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें वो परेशान नज़र आ रहे हैं... वो तौलिये से अपना चेहरा पोंछ रहे हैं, पानी पी रहे हैं... इन तस्वीरों में आयोजन वाली जगह की अव्यवस्था भी साफ़ नज़र आ रही है... बाद में एक दूसरे वीडियो में कुछ लोग कोके को पकड़ कर आयोजन वाली जगह से दूर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं... इल्ज़ाम है कि तेज़ गर्मी और भीड़ के बीच लोगों को क़ाबू करने के लिए यहां उन पर फायर एस्टीग्यूशर स्प्रे कर दिया गया था.

लेकिन ऐसा करने की किसने और किन हालात में दी, ये भी एक बड़ा सवाल है... इस बीच पश्चिम बंगाल बीजेपी ने सरकार पर लापरवाही का इल्ज़ाम लगाया है... बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा है कि ऐसे स्टार को लेकर लोगों में उत्साह तो होता ही है, ऐसे में सरकार को उनकी सुरक्षा का ख़ास ख्याल रखना चाहिए...

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜