मात्र 600 रुपये के लिए हुई किडनैपिंग की कहानी,3 घंटे में पुलिस ने बरामद किया 4 साल का मासूम!

ADVERTISEMENT

मात्र 600 रुपये के लिए हुई किडनैपिंग की कहानी,3 घंटे में पुलिस ने बरामद किया 4 साल का मासूम!
social share
google news

30 सितंबर को पानीपत के रहने वाले मजहर आलम ने पानीपत के मॉडल टाउन थाने की आठ मरला चौकी पर इत्तिला दी कि वो बिहार का रहने वाला है और यहां पर एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। आलम ने ये भी बताया कि वो और उसकी पत्नी एक ही फैक्ट्री में मजदूरी करती हैं और उनके तीन बच्चों को वो किराये के कमरे में छोड़कर जाते हैं।

गुरुवार को उसके मकान मालिक ने फोन कर उसे बताया कि कोई आदमी उसके एक बच्चे को उठाकर ले गया है। जानकारी मिलने पर हैरान-परेशान आलम कमरे पर पहुंचा तो पता चला कि उसका चार साल का मंझला बेटा गायब था। बच्चों और दूसरे लोगों ने बताया कि बच्चे को अगवा करने वाला गंजा था और उसकी चोटी थी।

आलम ने पुलिस को बताया कि जिस तरह का हुलिया पता चला है उसके मुताबिक ये शख्स उसका जानने वाला महेश हो सकता है। आलम से जब महेश के घर का पता पूछा तो उसने जानकारी होने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरु की और तीन घंटे में महेश के घर का पता लगाकर उसके यहां पर पहुंच गए।

ADVERTISEMENT

वहां से पुलिस को आलम का चार साल का बच्चा मिल गया। पुलिस ने महेश को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अब महेश से बच्चे को अगवा करने की वजह पूछी तो उसने जो बताया उसे सुनने के बाद पुलिस भी हैरान थी। महेश ने पुलिस को बताया कि वो आलम को काफी वक्त से जानता है। कुछ महीनों पहले आलम ने महेश से 1200 रुपये उधार लिए थे।

टॉयलेट पेपर से निकली आजादी की राह इंग्लैंड की एक लड़की की किडनैपिंग स्टोरी

इसमें से 600 रुपये तो आलम ने वादे वाले वक्त पर वापस कर दिए लेकिन 600 रुपये की उधारी अब भी आलम के सिर पर चढ़ी हुई थी। महेश बार-बार आलम से अपने 600 रुपये मांग रहा था लेकिन आलम के पास पैसे नहीं थे कि वो उसकी उधारी चुका सके। वारदात वाले दिन महेश ने आलम को धमकी दी थी कि अगर वो उसके पैसे वापस नहीं करेगा तो उसे बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा।

ADVERTISEMENT

जब आलम और उसकी पत्नी काम करने फैक्ट्री चले गए तो पीछे से महेश ने आलम के बेटे शाहिद को अगवा कर लिया और अपने कमरे पर ले गया। पुलिस ने महेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश कर रही है।

ADVERTISEMENT

हालांकि 600 रुपये के लिए की गई इस किडनैपिंग को सुनकर समझ आता है कि अय्याशी में लाखों रुपये उड़ाने वालों की नजर में पैसे की कोई कीमत ना हो लेकिन मजदूरी कर गुजारा करने वालों के लिए 600 रुपये की उधारी भी जिंदगी का सिरदर्द बन जाता है।

इस वारदात को देखने के बाद प्रकाश झा ने डाला था फिल्म 'अपहरण' में किडनैपिंग वाला ये सीनजब यूपी पुलिस ने किया अडानी की किडनैपिंग करने वाले गैंग का कोलकाता में एनकाउंटर पाकिस्तान में अफगानी राजदूत की बेटी की किडनैपिंग के पीछे की असली कहानी ये है

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜