11 साल 'तहखाने' में चली लव स्टोरी, जब तहखाना खुला तो लोगों की आंखें फंटी रह गई!

ADVERTISEMENT

11 साल 'तहखाने' में चली लव स्टोरी, जब तहखाना खुला तो लोगों की आंखें फंटी रह गई!
social share
google news

केरल के पलक्कड़ में एक गांव से गांव से निकलकर आई एक ऐसी लव स्टोरी, जो ना कभी देखी गई ना सुनी गई। ये लव स्टोरी है रहमान और साजिता की, जो एक दूसरे से प्यार तो करते थे लेकिन समाज से डरते भी थे। फिर दोनों ने मिलकर एक ऐसा प्लान बनाया जिसने उनकी लव स्टोरी को अमर बना दिया। प्लान ये था कि रहमान उसे अपने ही घर में, अपने ही कमरे में रखेगा और दोनों हंसी खुशी उसमें रहेंगे। इसकी जानकारी ना तो उसके घरवालों को होगी और ना ही साजिता के।

कैसे बनाया प्लान?

सब कुछ प्लान के मुताबिक शुरु हुआ, रहमान साजिता को एक रात उसके घर से भगा लाया, जो उसी के गांव में, उसी के घर के नज़दीक रहती थी। फिर दोनों उसी के साथ उसी के कमरे में रहने लगे बिना अपने माता पिता को बताए। साजिदा के लापता होने के बाद उसके घरवालों ने पुलिस कंप्लेंट की, पुलिस ने भी कुछ दिनों तफ्शीश की लेकिन जब कुछ पता नहीं चला तो मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया। इधर रहमान जो पेशे से एक इकेट्रीशियन था उसने अपने हुनर का इस्तेमाल करके हुए जिस कमरे में साजिता रहती थी उसने दरवाजे पर ऑटोमैटिक लॉक फिट कर दिया था जिसे कोई दूसरा नहीं खोल सकता था। उसने इलेक्ट्रिक तारों के जरिए दरवाजे पर ऐसा सिस्टम फिट कर रखा था कि उसके पास जाने पर घरवालों को कई बार बिजली के झटके भी लगे।

ADVERTISEMENT

साजिता ने कैसे बिताए 11 साल?

रहमान ने इस बात को छिपाने के लिए अपने परिवारवालों से अजीव व्यवहार शुरू कर दिया था जिसकी वजह से उनको लगने लगा कि इसको कुछ दिमागी परेशानी है। अचानक से वो ज्यादा खाना खाने लगा, लेकिन ये खाना वो अपने परिवार के साथ नहीं बल्कि अपने कमरे में खाता था। दरअसल, थाली में ज्यादा खाना इसलिए लेता था जिससे कमरे में मौजूद साजिता को भी खिला सके। उस कमरे में मौजूद साजिता एक ईयरफोन का इस्तेमाल करके टीवी देखती थी और वही एकमात्र उसके मनोरंजन का साधन था। चूंकि रहमान के कमरे में अलग से कोई बाथरूम वगैरह नहीं था, इसलिए साजिता टॉइलट के लिए सिर्फ रात में घर से बाहर निकलती थी, वो भी तब जब सभी सो जाते थे।

ADVERTISEMENT

कैसे हुआ खुलासा?

ADVERTISEMENT

तीन महीने पहले रहमान अचानक से कहीं लापता हो गया, साजिता ने काफी वक्त इंतज़ार करने के बाद आखिरकार अपने कमरे का दरवाज़ा खोला। और रहमान के घरवालों से इस बारे में जानकारी लेने की कोशिश की, तब जाकर ये मामला खुला। मामला खुला तो पुलिस तक पहुंचा, पुलिस ने इन दोनों को एक अदालत के सामने पेश किया गया। लेकिन अदालत ने भी इस बिना पर की साजिता को इस मामले में कोई दिक्कत नहीं है और वो अपनी मर्ज़ी से उसके साथ रह रही थी, दोनों को साथ रहने की इजाजत दे दी, इसके बाद उसके रिश्तेदारों ने भी इसका विरोध नहीं किया।

रहमान के घरवालों को कैसे नहीं चला पता?

इस मामले में सबसे चौकाने वाली बात ये थी कि साजिता 11 सालों से रहमान के घर में रह रही थी औऱ रहमान के घरवालों को कैसे इस बात की खबर नहीं लगी। अब जब मामला खुला तो रहमान के माता-पिता ये मानने से इनकार कर रहे हैं कि साजिता उनके साथ ही 11 साल तक घर में रही। हालांकि, उनका ये भी कहना है कि वे खुद इतने सालों में लड़के के कमरे में सिर्फ एक बार तीन साल पहले गए। वो भी तब जब वहां छत पर कुछ मरम्मत का काम चल रहा था। हालांकि, उन्होंने कमरे में लड़की की मौजूदगी पर सवाल उठाया।

कब लापता हुई थी साजिता?

पुलिस के मुताबिक साजिता फरवरी, 2010 में अयीरूर से लापता हुई थी और उस वक्त वो सिर्फ 18 साल की थी। और वो इस साल मार्च तक रहमान के परिवारवालों के घर में ही उनके साथ रही। कमाल की बात ये है कि रहमान इतने सालों तक साजिता को अपने ही घर में छुपाकर रखने में कामयाब रहा, यहां तक कि उसकी बहन को भी इसका पता नहीं चल पाया।

रहमान और साजिता ने अब रचाई शादी

11 सालों तक तहखाने में चुपचाप चलने वाली ये लव स्टोरी ना सिर्फ कमरे से बाहर आई बल्कि सबके सामने आ गई। कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब दोनों ने आखिरकार कानूनी रूप से शादी कर ली।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜