फोटो शूट के बहाने मॉडल को होटल में बुला गैंगरेप, कोल्ड ड्रिंक में दी थी बेहोशी की दवा

ADVERTISEMENT

फोटो शूट के बहाने मॉडल को होटल में बुला गैंगरेप, कोल्ड ड्रिंक में दी थी बेहोशी की दवा
social share
google news

Kerala Model Gangrape : केरल में मॉडलिंग करने वाली लड़की से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया. ये घटना कोच्चि के एक होटल में हुई. गैंगरेप में तीन युवक आरोपी हैं. तीनों आरोपी युवकों ने फोटो शूट के बहाने मॉडल को होटल में बुलाया था.

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने होटल में ही लड़की को पीने के लिए कोल्ड ड्रिंक दी थी. उस कोल्डड्रिंक में कोई नशीली चीज मिली हुई थी. जिसे पीते ही मॉडल बेहोशी की हालत में चली गई. इसके बाद युवकों ने गैंगरेप किया. वारदात के दौरान मॉडल का अश्लील वीडियो भी बना लिया. इस वीडियो के जरिए लड़की को ब्लैकमेल भी किया गया.

ये है पूरी घटना

ADVERTISEMENT

Kerala Gangrape Case: इस घटना की जानकारी 5 दिसंबर को हुई जब 27 वर्षीय मॉडल लड़की ने पुलिस में शिकायत की. लड़की ने बताया कि वो पिछले कई साल से वो मॉडलिंग कर रही है. वो कई विज्ञापन के लिए फोटो शूट और वीडियो शूट करती है. ऐसे में उसे लड़कों ने फोटो शूट के लिए ऑफर किया था.

उसी के बाद वो उनसे मिलने के लिए होटल आई थी. पीड़िता केरल के मलप्पुरम की रहने वाली है. 1 दिसंबर को ही वो कोच्चि के एक होटल में आई थी. ये होटल काकानाड एरिया के एडाचीरा (Kakkand Edachira) इलाके में है. वहीं पर घटना को अंजाम दिया गया. मॉडल से सलिन कुमार (Salin Kumar) नाम के एक युवक ने संपर्क किया था. वो मॉडल को पहले से जानता था.

ADVERTISEMENT

मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो अन्य की तलाश

ADVERTISEMENT

लड़की का कहना है कि होटल में जब वो पहुंची तब सलिन अपने दो अन्य दोस्तों के साथ था. उन दोनों दोस्तों के नाम शमीर (Shameer) और अजमल (Ajmal) थे. नशीली कोल्डड्रिंक पीने के बाद बेहोश हुई मॉडल के साथ इन तीनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.

वारदात के दौरान तीनों ने वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी प्रयास किया. जिस वजह से लड़की तुरंत शिकायत नहीं कर पाई थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी सलिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो अन्य आरोपियों को पुलिस तलाश कर रही है.

UP: सुहागरात में पत्नी को खिलाई नशीली दवा, दोस्तों संग मिलकर पति ने किया रेप Miss Kerala Death Mystery: इन तीन सवालों में छुपा है केरल की दो फेमस मॉडल की मौत का राज़

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜