Kerala News: पति-पत्नी ने ठगे 100 करोड़ रुपये, विदेशों में मनाई छुट्टियां, कैसीनो में उड़ाएं पैसे

ADVERTISEMENT

Kerala News: पति-पत्नी ने ठगे 100 करोड़ रुपये, विदेशों में मनाई छुट्टियां, कैसीनो में उड़ाएं पैसे
social share
google news

Kerala News: केरल में पुलिस जीवन बीमा कंपनी (Insurance Company) के पूर्व कंपनी के एक पूर्व कर्मचारी और उनकी पत्नी से जुड़े 100 करोड़ रुपये (100 Crore) का आरोप है. इन दोनों ने शेयर बाजार में पैसा लगा कर दोगुना रिटर्न का झांसा (Couple Bluffed For Money) देकर लोगों को 100 करोड़ से ज्यादा का चूना लगाया है. इस मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि कोच्चि (Kochi) की सबसे बड़ी निजी बीमा कंपनियों में से एक पूर्व कर्मचारी एबिन वर्गीस और उनकी पत्नी श्रीरंजिनी ने इसे साथ में मिलकर किया है.

कपल ने दोगुना रिटर्न का झांसा दिया

इस ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपी कपल ने कोच्चि के उपनगरिय इलाके त्रिककरा में एक आलीशान ऑफिस खोला. बड़े ऑफिस को देखकर लोग चकमा खा गए और किसी भी तरह का कोई शक नहीं हुआ. कपल ने निवेशकों को शेयरों में ट्रेड़िंग के जरिए बड़ा रिटर्न दिलाने का लालच दिया.

निवेश के जरिए 20-30 फीसदी ज्यादा का झांसा दिया. एक वक्त पर लोगों को अच्छा रिटर्न भी मिला. फिर कुछ दिनों के बाद निवेशकों को पैसा मिलना बंद हो गया. जब ये हुआ तो इसी दौरान आरोपी कपल ऑफिस बंद करके वहां से फरार हो गया. जिन लोगों का पैसा लगा हुआ था वो सब डूब गया.

ADVERTISEMENT

कपल के खिलाफ दर्ज हुए 120 मामले

पुलिस के पास आरोपी कपल के खिलाफ 120 मामले दर्ज हुए हैं. इसके लिए 6 अलग-अलग केस फाइल किए गए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी दंपति को पैसे देने वाले एनआरआई, डॉक्टर और पीएसयू कंपनियों के रिटायर्ड सीनियर अधिकारी भी थे जिनके पैसे लेकर वो फरार हो गए. पुलिस के मुताबिक आरोपी वर्गीन ने बीमा कंपनी के साथ काम करने के दौरान खुद के संपर्कों को टैप किया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलने का लालच दिया. कुछ लोगों ने अपनी ब्लैक मनी को सफेद करने के लिए वर्गीन को पैसा दिया.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜