कानपुर कैश मामला : घर का सामान नहीं बल्कि 150 करोड़ कैश ले जाने के लिए मंगाया कंटेनर
Kanpur cash : कारोबारी के घर से 150 करोड़ कैश मिला, कंटेनर से ले जाया जाएगा कैश read more crime news ( क्राइम न्यूज़) on crime tak
ADVERTISEMENT
कानपुर से रंजय सिंह की रिपोर्ट
Kanpur Businessman Piyush Jain Raid Cash News : कानपुर के कारोबारी पीयूष जैन के घर हुई छापेमारी में इतने करोड़ कैश मिले कि उसे ले जाने के लिए कंटनेर बुलाना पड़ा. ये कंटेनर कारोबारी के घर पर पहुंचा तब उसमें पैसे रखे जाने लगे. इसे देखकर हर कोई यही कह रहा था मानों कोई घर का सामान शिफ्ट करने के लिए जितनी बड़ी गाड़ी बुलाई जाती है उतनी बड़ी गाड़ी तो पहली बार सिर्फ पैसे ले जाने के लिए बुलाई गई.
वीडियो में देखें, कैसे कैश ले जाने के लिए लाया गया कंटेनर
ADVERTISEMENT
गुरुवार को हुई थी छापेमारी
अभी तक की पड़ताल में मौके से 150 करोड़ से अधिक नकद मिलने की जानकारी मिली है. अब इतनी बड़ी धनराशि को सुरक्षित ले जाने के लिए जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय (डीजीजीआई) के अधिकारियों ने करेंसी नोट लादने वाले कंटेनर का इंतजाम किया. अब इसी कंटेनर में ही सारा कैश ले जाने की तैयारी हुई है.
ADVERTISEMENT
GST ने की है कार्रवाई
ADVERTISEMENT
Kanpur Piyush Jain Raid Cash News : बता दें कि गुरुवार को जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय यानी डीजीजीआई और आयकर विभाग की टीम ने कन्नौज के इत्र व मसाला कारोबारी पीयूष जैन के घर छापा मारा था. इस दौरान अलमारियों में इतने पैसे मिले थे कि नोट गिनने की मशीनें बुलाई गईं. कुल आठ मशीनों के जरिए पैसे को गिना गया था. 34 घंटे में गिनती पूरी नहीं हो पाई थी.
अब तक की जांच में 150 करोड़ रुपये के आसपास बरामद रकम बताई जा रही है. इस कैश को सुरक्षित ले जाने के लिए एक बड़े कंटेनर का इंतजाम कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर भी इस रेड की तस्वीरें वायरल हो रहीं हैं. हर तस्वीर में सिर्फ कैश ही कैश दिखाई पड़ रहा है. नोटों की इतनी सारी गड्डियां मिल गई हैं कि बैंक से लोगों को मदद के लिए बुलाना पड़ रहा है.
कारोबारी के घर से इस तरह बाहर लाया गया कैश, देखें वीडियो
ADVERTISEMENT