KANNAD ACTRESS CHETNA : खूबसूरत दिखने की ललक ने ली जान! सर्जरी बनी मौत की वजह

ADVERTISEMENT

KANNAD ACTRESS CHETNA : खूबसूरत दिखने की ललक ने ली जान! सर्जरी बनी मौत की वजह
social share
google news

कार्तिेक के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

KANNAD ACTRESS DIED : क्या वजन कम करने की वजह से हो गई मौत ? 21 साल की फेमस कन्नड़ टीवी एक्ट्रेस चेतना राज की मौत की वजह प्लास्टिक सर्जरी बन गई। दरअसल, चेतना ने वजह करने के लिए ऐसा किया था। सर्जरी में हुई गलती की वजह से दूसरे दिन फेफड़ों में परेशानी होने लगी और उनका निधन हो गया।

चेतना ने बेंगलुरू के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में आखिरी सांसें लीं। चेतना ने अपनी सर्जरी के बारे में अपने माता-पिता को नहीं बताया था और वो अकेले ही अपने दोस्तों के साथ सर्जरी कराने के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हो गई थीं।

ADVERTISEMENT

सर्जरी के बाद एक्ट्रेस की बॉडी में कुछ कॉप्लिकेशंस होने लगे और एक्ट्रेस के फेफड़ों में फ्लूइड जमा होने लगा था, जिसके बाद चेतना की हालत खराब हो गई और आखिरकार उनकी मौत हो गई। एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने डॉक्टर्स पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है और अस्पताल के प्रशासन के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है।

चेतना की बात करें तो वो कन्नड़ टीवी इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस थीं। उन्होंने कई टीवी शोज में काम करके अपनी खास पहचान बनाई। चेतना को सीरियल Geetha और Doresani में उनके शानदार रोल के लिए जाना जाता है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜