गांधीजी का अपमान : कालीचरण ने गांधीजी को दी ऐसी भद्दी गाली, गोडसे को 'जी' लगा किया सम्मान
kalicharan Maharaj derogatory remarks against mahatma gandhi: गांधीजी का अपमान : कालीचरण ने गांधीजी को दी ऐसी भद्दी गाली, गोडसे को 'जी' लगा किया सम्मान
ADVERTISEMENT
kalicharan Maharaj derogatory remarks against mahatma gandhi: रायपुर में आयोजित दो दिवसीय धर्म संसद रविवार को अचानक खत्म हो गई. कार्यक्रम में शामिल होने आए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अचानक कार्यक्रम से चले गए. इस दौरान कथित रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर वक्ताओं ने अपशब्द कहे और नाथूराम गोडसे की तारीफ की गई.
राष्ट्रपिता गॉंधी जी को खुलेआम गाली दे रहा ये व्यक्ति साधू नहीं बल्कि अपराधी है।
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) December 26, 2021
अफसोस है ये कि ये रायपुर जैसे शान्त और समरसता का भाव समेटे शहर का माहौल ख़राब कर रहा है।@bhupeshbaghel जी से अनुरोध कि क़ानून सम्मत कार्यवाही सुनिश्चित करें।
pic.twitter.com/FNkJx7VLqm
kalicharan Maharaj News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिवसीय धर्म संसद आयोजित की गई. इस आयोजन में देशभर के धर्म अनुयायी, महामंडलेश्वर शामिल होने पहुंचे. दो दिवसीय धर्म संसद रविवार को अंतिम सत्र के दौरान अचानक समाप्त हो गई. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को लेकर कहे गए अपशब्दों के बाद दूधधारी मठ के मुख्य संरक्षक राम सुंदर महाराज अचानक मंच से चले गए. इस धर्म संसद के समापन समारोह में शामिल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कार्यक्रम छोड़ दिया.
यह भगवाधारी फ़्रॉड राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को सरेआम गालियाँ दे रहा है, इसे तत्काल अंदर करना चाहिए।
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) December 26, 2021
गाँधी जी से किसी को वैचारिक मतभेद हो सकता है,पर उनका अपमान करने का हक किसी को नहीं है।
यह अक्षम्य अपराध है।pic.twitter.com/ToQF1ZC8AJ
kalicharan Maharaj FIR: कालीचरण महाराज, जो शिव स्त्रोत के पाठ के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने राष्ट्रपिता को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया. कालीचरण आलो ने मंच से नाथूराम गोडसे की प्रशंसा की. मंच से अमर्यादित भाषा और अपशब्दों का प्रयोग किया. कालीचरण ने ओवैसी को लेकर भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. कहा कि सुनिश्चित करें कि आप एक हिंदू कट्टरपंथी को अपना नेता बनाएं. वह किसी भी पार्टी का हो. वहीं इससे पहले दिन में जूना अखाड़े के प्रबोधानंद ने हिंदुओं से अपने धर्म की रक्षा के लिए शस्त्र धारण करने की बात कही.
ADVERTISEMENT
दो दिवसीय इस आयोजन का विषय था 'भारत को एक हिंदू राष्ट्र कैसे बनाया जाए'. इसमें अधिकांश वक्ताओं ने इसी बात पर जोर दिया. इस विषय पर असहमति की एकमात्र आवाज कुरुक्षेत्र के स्वामी स्वरूपानंद की थी. उन्होंने कहा कि जिस देश में 30 करोड़ मुसलमान रहते हैं, जहां लगभग 15 करोड़ ईसाई रहते हैं, क्या आप इसे हिंदू राष्ट्र कहेंगे.
महात्मा गांधी की धरती पर नफरत भरे भाषण अस्वीकार्य : गहलोत
ADVERTISEMENT
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने रविवार को हरिद्वार में एक धर्म संसद में कथित तौर पर नफरत भरे भाषणों पर प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं की 'चुप्पी' पर निशाना साधते हुए कहा कि महात्मा गांधी की भूमि पर इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. वक्ताओं द्वारा कथित रूप से इस्तेमाल की जाने वाली 'हिंसा की भाषा' भारतीय संस्कृति के खिलाफ है और अस्वीकार्य है.
ADVERTISEMENT
जानकारी के मुताबिक, बापू के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने की वजह से कालीचरण के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है. छत्तीसगढ़ में ही टिकरापारा क्षेत्र में अपराध क्रमांक 578/2021 धारा 505(2), 294 IPC के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है. संत कालीचरण के खिलाफ रायपुर के पूर्व महापौर और वर्तमान सभापति प्रमोद दुबे ने शिकायत दर्ज कराई थी.
ADVERTISEMENT