Kali Movie Poster Row: क्या ये फिल्म हिट करने का स्टंट ? अब 'शिव-पार्वती' को सिगरेट पीते दिखाया!
Kali Movie Poster Row: काली पोस्टर विवाद के बाद डायरेक्टर लीना (Leena Manimekalai) के नये ट्वीट से बवाल मच गया है। इसमें भगवान शिव-मां पार्वती का रोल निभा रहे एक्टर धूम्रपान कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
Kali Movie Poster Row: काली फिल्म के पोस्टर पर अभी विवाद थमा भी नहीं था कि एक और विवाद खड़ा हो गया है। फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ट्वीट ट्वीट खेल रही है। ये जानते हुए कि उनके ट्वीट से बवाल हो रहा है। उन्होंने फिर एक ट्वीट किया है। इसमें एक फोटो अपलोड की है, जिसमें भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया गया है।
Elsewhere…. pic.twitter.com/NGYFETMehj
— Leena Manimekalai (@LeenaManimekali) July 7, 2022
अब नया विवाद
लीना मणिमेकलई द्वारा ट्वीट की गई इस फोटो पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने लिखा कि यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह जानबूझकर उकसावे का मामला है।
ADVERTISEMENT
फिल्म काली के पोस्टर को लेकर जारी विवाद के बीच कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गई है। दिल्ली में, यूपी में और मुंबई में इस फिल्म के पोस्टर को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताकर एफआईआर दर्ज कराई गई है।
फोटो को ट्वीट करते हुए Leena Manimekalai ने लिखा, 'कहीं और' इस पर ज्यादातर ट्विटर यूजर्स ने उनको घेरा है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT