Kaali Movie Poster Row: 'मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही..., हिंदुत्व कभी भारत नहीं बन सकता', बोलीं डायरेक्टर लीना मणिमेकलई

ADVERTISEMENT

Kaali Movie Poster Row: 'मैं सुरक्षित महसूस नहीं कर रही..., हिंदुत्व कभी भारत नहीं बन सकता', बोलीं ...
social share
google news

Kaali Movie Poster Row: डॉक्यूमेंट्री फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई (Leena Manimekalai) ने कहा है कि वे इस वक्त कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं।

लीना ने ट्वीट कर कहा, 'ऐसा महसूस हो रहा है कि पूरा देश अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन में बदल गया है। मुझे सेंसर करना चाहता है। मैं इस वक्त कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहीं।'

लीना ने आगे लिखा, 'बीजेपी की पेरोल वाली ट्रोल सेना को यह नहीं पता कि लोक थिएटर कलाकार अपने प्रदर्शन के बाद कैसे चिल करते हैं। यह मेरी फिल्म से नहीं है। यह रोजमर्रा के ग्रामीण भारत से है जिसे ये संघ परिवार अपनी नफरत और धार्मिक कट्टरता से नष्ट करना चाहता है। हिंदुत्व कभी भारत नहीं बन सकता।'

ADVERTISEMENT

लीना मणिमेकलई ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली का पोस्टर जारी किया था। इसमें काली को सिगरेट पीते और LGBTQ का झंडा लिए दिखाया गया था। इसका लगातार विरोध हो रहा है। लीना के खिलाफ दिल्ली और यूपी में केस दर्ज कराए गए हैं।

डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने एक और ट्वीट किया। इसमें उन्होंने एक फोटो अपलोड की। इस फोटो में भगवान शिव और मां पार्वती का रोल कर रहे एक्टर्स को धूम्रपान करते दिखाया गया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜