कुत्ते ने भौंका तो पहले कुत्ते को मारा और फिर कुत्ते के मालिक को मार डाला
कुत्ते ने भौंका तो पहले कुत्ते को मारा और फिर कुत्ते के मालिक को मार डाला juvenile killed dog and its owner in delhi
ADVERTISEMENT
दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में एक कुत्ते के भौंकने को लेकर नाबालिक में बुजुर्ग को पीट पीट कर मार डाला। जी हां यह घटना 18 मार्च को शाम 5:30 बजे की है जब पुलिस को सूचना मिली। एक महिला ने पीसीआर कॉल करके बताया कि उनके पति के साथ मारपीट की जा रही है और आरोपी महिला के साथ भी झगड़ा कर रहे हैं।
मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने पता चला कि मारपीट का मामला हुआ है और घायल को राव तुलाराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जिसके बाद पुलिस ऑफिसर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने 65 साल के घायल की पत्नी मीना का बयान दर्ज किया मीना ने बताया कि 17 साल का लड़का जो घासीपुरा नांगली डेहरी नजफगढ़ में रहता है उनके घर में घुस के आ गया और उनके 86 साल के पति अशोक कुमार की लोहे के रॉड से पिटाई करना शुरू कर दी।
जांच में यह पता चला कि नाबालिग अशोक कुमार के कुत्ते को भोंकने को लेकर बेहद गुस्से से में था। 18 मार्च के दिन वह लोहे की रॉड लेकर कुत्ते को मारने अशोक के घर मे घुस गया। जब अशोक कुमार ने कुत्ते को बचाने की कोशिश की तो इस नाबालिग ने अशोक कुमार पर लोहे की रॉड से कई वार किए। जिसके बाद अशोक को घायल अवस्था में राव तुला राम अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
ADVERTISEMENT