अनन्या पांडे से 2 घंटे हुई पूछताछ, कल भी आना होगा NCB, आर्यन खान समेत दूसरे आरोपियों की न्यायिक हिरासत 30 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
Judicial custody of Aryan Khan and others extended till October 30, Ananya Pandey is still interrogated
ADVERTISEMENT
Mumbai Drugs News Update : ड्रग्स मामले में अनन्या पांडे से एनसीबी ने दो घंटे तक पूछताछ की. 22 अक्टूबर को भी अनन्या से पूछताछ की जाएगी. इसके लिए उन्हें फिर से एनसीबी ने बुलाया है. वहीं, आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट समेत 8 आरोपियों की न्यायिक हिरासत में जेल की अवधि को अब बढ़ा दिया गया है. अब ये दोनों आरोपी 30 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल में रहेंगे. मुंबई स्पेशल एनसीबी कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है.
कोर्ट की तरफ से ये आदेश आज जारी किया गया. दरअसल, 7 अक्टूबर को आरोपियों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. 21 अक्टूबर को वो अवधि पूरी हो गई. इसलिए कोर्ट ने फिर से ये आदेश दिया. हालांकि, इस दौरान आरोपियों को ना तो कोर्ट में पेश किया गया और ना ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए थे. अब 9 दिनों की न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया गया है.
वहीं, ड्रग्स मामले में 21 अक्टूबर को एनसीबी ने फिल्म एक्ट्रेस अनन्या पांडे को समन दिया. ये समन आज दोपहर 2 बजे पूछताछ के लिए किया गया था. ये समन मिलने के बाद अनन्या पांडे तकरीबन दो घंटे की देरी से करीब 4 बजे NCB ऑफिस पहुंचीं.
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि आर्यन के वॉट्सऐप चैट से अनन्या के तार जुड़े होने की बात सामने आई है. इसलिए NCB ने एक्ट्रेस का फोन पहले ही जब्त कर लिया. एनसीबी दफ्तर में समीर वानखेड़े खुद ही पूछताछ की. प्रोटोकॉल के तहत उनके साथ कुछ महिला अफसर भी मौजूद थीं. करीब दो घंटे तक अनन्या से पूछताछ हुई. शाम 4 बजे से 6 बजे तक पूछताछ हुई और 22 अक्टूबर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
ADVERTISEMENT