Jharkhand News: मस्जिद के इमाम ने किया 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पुलिस ने दर्ज किया केस
Simdega Rape: मस्जिद के मुतवल्ली अमानुल्ला उर्फ अमीन ने एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है, बताया गया कि बच्ची इमाम के पास ट्यूशन पढने जाती थी।
ADVERTISEMENT
Simdega Rape Case: सिमडेगा के कोलेबिरा थाना इलाके में एक मस्जिद (Mosque) के इमाम पर मासूम बच्ची (Child) से रेप (Rape) का आरोप लगा है। आरोप है कि मस्जिद के मुतवल्ली अमानुल्ला उर्फ अमीन ने एक आठ वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। बताया गया कि बच्ची इमाम के पास ट्यूशन पढने जाती थी।
जानकारी के मुताबिक मस्जिद का मुतवल्ली अमानुल्ला पिछले तीन माह से बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा है। रेप के बाद हर बार मस्जिद इमाम धमकी देकर बच्ची को चुप करा देता था। लेकिन बीते रविवार को जब वह बच्ची के दुष्कर्म करना चाहा तो बच्ची ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचा दिया। इसके बाद पुरा मामला प्रकाश में आया।
पीडित बच्ची के परिजन ने सबसे पहले या मामला अंजुमन में लेकर गए जहां बच्ची के लिए न्याय की गुहार लगाई। इस पूरे मामले के सामने आने के बाद अंजुमन ने मुतवल्ली अमानुल्ला को पद से हटा दिया। अंजुंमन के अधिकारी पीडित के परिजनों के साथ सोमवार को कोलेबिरा थाना पंहुचे जहां तहरीर दे कर रेप का मामला दर्ज कराया है।
ADVERTISEMENT
मुस्लिम अंजुमन इस मामले में पुलिस में ना सिर्फ केस दर्ज कराया है बल्कि दोषी मुतवल्ली के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। अंजुमन के पदाधिकारियों ने कहा कि अंजुमन भी अपने स्तर पर आरोपी इमाम अमानुल्ला पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
ADVERTISEMENT