Jharkhand Crime: रुबिका हत्याकांड के बाद पहाड़िया महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार
Sahibganj Crime: पीडिता ने अपना मोबाइल बनवाने के लिए सद्दाम मोबाइल सेंटर में दिया था, मोबाइल को लेने पीडिता दुकान पर गई, अकेला पाकर आरोपी उसे सुनसान जगह ले गया और रेप किया।
ADVERTISEMENT
Jharkhand Crime News: पहाड़िया यानि आदिम जनजातीय समुदाय के महिलाओं (Womens) पर अत्याचार (Torture) रुकने के नाम नहीं ले रहा है। झारखंड के साहिबगंज में पहाड़िया महिला रुबिका के हत्याकांड का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है कि एक और पहाड़िया महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) का मामला सामने आया है। यह मामला जिले के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के मंडरो बाजार में सामने आया है।
यहां आरोपी ने एक पहाड़िया महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। घटना को लेकर पीड़ित पहाड़िया महिला ने मिर्जाचौकी थाना में मामला दर्ज कराया है। घटना को लेकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई किया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। पुलिस ने महिला के बयान दर्ज कर मेडिकल भी कराया है।
जानकारी के मुताबिक मंडरो बाजार में पीडिता ने अपना मोबाइल बनवाने के लिए सद्दाम मोबाइल सेंटर में काफी दिनों पहले दिया था। इसी मोबाइल को लेने पीडिता दुकान पर गई थी। अकेले पाकर आरोपी उसे सुनसान जगह पर बहला कर मोबाइल देने के बहाने ले गया और उसके साथ रेप किया। साथ ही आरोपी ने पीड़िता को धमकी दी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो उसे जान से मार देगा।
ADVERTISEMENT
पीड़िता ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी इसके बाद उन्होंने थाने पहुंच कर शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो दिनों के अंदर पहाड़िया महिला के साथ ये दूसरी अमानवीय घटना है। गौरतलब है कि इसके पहले रुबिका पहाड़िया हत्याकांड का मामला सामने आया था। हत्या के बाद रुबिका के शव को कई टुकड़े कर आरोपी ने जंगल में फेक दिए थे।
ADVERTISEMENT