Rakesh Ranjan Murder: पत्नी ने फ्लैट के माले से दिया पति को धक्का, करोड़ों की संपत्ति के चक्कर में ली पति की जान
Jharkhand News: रांची के दवा कारोबारी राकेश रंजन हत्याकांड (Rakesh Ranjan Murder Case) में पुलिस ने बीवी को गिरफ्तार कर लिया है. करोड़ों की संपत्ती को हड़पने के लालच में पत्नी ने अपने पति की जान ले ली
ADVERTISEMENT
Jharkhand News: रांची (Ranchi) के अरगोड़ा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कारोबारी राकेश रंजन हत्याकांड (Rakesh Ranjan Murder Case) में दूसरी पत्नी प्रीति ने अपने पति राकेश का कत्ल कर दिया. यहां पैसों (Property Dispute) के लालच में बीवी ने अपने पति की जान ले ली. इस मामले में राकेश रंजन की दूसरी पत्नी प्रीति को गिरफ्तार कर लिया है. राकेश रंजन के पास करोड़ों की संपत्ति थी और इसी लालच में बीवी ने पति की जान ले ली.
पुलिस का कहना है कि राकेश रंजन के पास करोड़ों की संपत्ति थी. इसके अलावा करोड़ों से ज्यादा का इंश्योरेंस भी था. पत्नी की नजर राकेश के पैसों पर थी और किसी भी हाल में वो पैसे चाहती थी. संपत्ति हड़पने के लिए राकेश की दूसरी पत्नी ने उसे फ्लैट से नीचे धकेल दिया और मौके पर ही राकेश की मौत हो गई.
मौत से पत्नी से हुआ था झगड़ा
ADVERTISEMENT
राकेश रंजन अरगोड़ा इलाके में एक दवा की दुकान चलाता था. जिस दिन राकेश की मौत हुई थी, उसी दिन पत्नी से झगड़ा हुआ था. फिर झगड़े के बाद राकेश रंजन की दूसरी पत्नी ने राकेश को फ्लैट से धक्का दे दिया. मौके पर पुलिस पहुंची तो पता चली कि राकेश की मौत हो गई है. हत्या करने के आरोप में पुलिस ने प्रीति को गिरफ्तार कर लिया है.
बेटे ने किया मां का भांडाफोड
ADVERTISEMENT
राकेश रंजन की दूसरी पत्नी प्रीति के खिलाफ उनके बेटे ने बयान दिया है. बेटे ने बताया कि उसके पिता ने उससे फोन पर कहा था कि प्रीति उसे जान से मार देगी. पिता से बात हुई तो बेटा बहुत परेशान हुआ और जब फोन पर बात खत्म हुई तो फिर दुबारा अपने पिता से बात ही नहीं हो पाई. राकेश रंजन के बेटे रौनित रंजन के बयान पर प्रीति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT