पंचायत का तालिबानी फरमान, महिला को डायन-चरित्रहीन बताकर जूते पर थूक कर चटवाया, 20 जूता मारने के साथ ही 100 बार कराई उठक बैठक
Jharkhand Crime News: हैंडपंप से पानी लेने से रोक लगाते हुए समाज से महिला को बहिष्कृत किया गया।
ADVERTISEMENT

Jharkhand Crime News: इक्कीसवीं सदी में गढ़वा जिले के मेराल के तिसरटेटुका गांव में तालिबानी फरमान देखने को मिला। पंचायत में जुटे दबंगों ने उसी गांव की एक महिला को डायन एवं चरित्रहीन करार दिया। सज़ा के तौर पर भरी पंचायत में उससे जूते पर थूककर चटवाया गया।20 जूता मारने के साथ ही 100 बार कान पकड़ कर उठक बैठक भी करवाई।
100 बार कान पकड़ कर उठक बैठक कराई
पंचायत का ये जुल्म सहने के बाद पीड़िता ने 19 नवंबर 2023 को आनलाइन प्राथमिकी दर्ज कराई है। एफ़आईआर दर्ज कराए जाने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़िता के मुताबिक़ तिसरटेटुका गांव के जब्बार, मुजाहिद अंसारी, इलियास अंसारी, साकिर अंसारी, मोकिर अंसारी, असगर, इमामुद्दीन अंसारी, इरसाद अंसारी महिला एवं उसके पति को 15 अगस्त 2023 की रात 12 बजे पंचायती में ले गए।
ADVERTISEMENT
20 जूता मारा जूता पर थूक कर चटाया
वहां पीड़िता के पति पर दबाव बनाते हुए कहा कि तुम्हारी पत्नी का गांव के ही महताब अंसारी के साथ नाजायज संबंध है। जबकि पीड़िता के पति ने इसका विरोध करते हुए पत्नी को निर्दोष बताया। फिर भी पंचायत ने पीड़िता से 100 बार कान पकड़ कर उठक बैठक करवाया। साथ ही पंचायत में जुटे जबार अंसारी ने महिला को 20 जूता मारा तथा उसे जूता पर थूक कर चाटने के लिए विवश कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
56 हज़ार जुर्माना लिया
ADVERTISEMENT
बताया गया कि जब इस घटना के अगले दिन 16 अगस्त 2023 को पीड़िता ने मेराल थाना में जाकर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया। लेकिन प्राथमिकी तो दर्ज नहीं हुई। उल्टे तिसरटेटुका गांव के ही करीब अंसारी एवं मेराल के अतहर अंसारी ने मिल कर फिर से पंचायत कराई। इस पंचायती में महताब अंसारी पर पीड़िता के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाते हुए उससे 56000 रुपये बतौर जुर्माना ले लिया गया। जबकि पीड़िता द्वारा किसी तरह के अवैध संबंध होने से इंकार किया था।
पति के सामने हैवानों सा व्यवहार
पीड़िता की माने तो यह सब उसे चरित्रहीन साबित करने के लिए किया गया था। इसके बाद पीड़िता को गांव-टोले के हैंडपंप से पानी लेने से रोकने के साथ ही समाज से बहिष्कृत करने का फरमान जारी किया गया है। इस घटना को लेकर पीड़िता एवं उसके परिवार के लोग दहशत में हैं।
ADVERTISEMENT