14 साल की लड़की पर भूत का साया बता पूरे शरीर को अगरबत्ती से दागा, इस हाल में पहुंची बच्ची

ADVERTISEMENT

14 साल की लड़की पर भूत का साया बता पूरे शरीर को अगरबत्ती से दागा, इस हाल में पहुंची बच्ची
social share
google news

Jharkhand Crime News : झारखंड के चतरा जिले से आई ये खबर बेहद सनसनीखेज है. जहां 14 साल की एक नाबालिग लड़की पर भूत-प्रेत का साया बताकर उसे यातनाएं दी गईं. बच्ची के शरीर पर अगरबत्ती से बुरी तरह दागा गया.

उस बच्ची के चेहरे, होठ, हाथ और पैरों पर दरिंदगी के निशान देखे जा सकते हैं. कई दिनों तक घंटों देर तक हुई दरिंदगी से बच्ची की मानसिक हालत ज्यादा खराब हो गई है. उसे इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घर के बंद कमरे में 4-5 घंटे रख करता था दरिंदगी

Crime News in Hindi : ये मामला चतरा के लावालौंग इलाके का है. पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि 14 वर्षीय लड़की की पिछले कुछ दिनों से तबीयत खराब थी. परिवार के लोग उसे अस्पताल ले जाना चाह रहे थे.

ADVERTISEMENT

लेकिन मौलाना वाहिद ने परिवार से कहा कि उस पर भूत प्रेत का साया है. अस्पताल में वो ठीक नहीं हो सकेगी. इसलिए झाड़फूंक करने की जरूरत है. आरोप है कि मौलाना ने लगातार चार दिनों तक अपने घर के कमरे में 4-5 घंटे तक रखता और दरिंदगी करता था.

पूरे शरीर को जलती हुई अगरबत्ती से दागा

बच्ची के साथ पिटाई की गई और जलती हुई अगरबत्ती से उसके शरीर को दागा गया. बच्ची के पिता ने बताया कि अगरबत्ती से उसने मेरी बेटी को चेहरे, होठ और दोनों हाथों में कई जगह जला दिया. नाबालिग का शरीर जलाने और शारीरिक व मानसिक टॉर्चर की वजह से लड़की अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है. अब वो किसी से बात नहीं कर रही है.

ADVERTISEMENT

उसकी खराब हालत को देखकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अब उस बच्ची को पागलखाने भेजने की नौबत आ गई है. इस मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜