Jharkhand Crime: 9 साल की बच्ची से स्कूल में रेप, बेहोशी की हालत मे मिली बच्ची, हालत नाज़ुक
Gumla Rape Case: गुमला में जिस स्कूल में पढ़ती है नाबालिग उसी स्कूल में ले जाकर पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, लहूलुहान अवस्था मे परिजनों को बच्ची रास्ते मिली।
ADVERTISEMENT
Jharkhand Crime News: झारखंड में गुमला (Gumla) में 40 साल के एक ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) ने पड़ोस की रहने वाली 9 साल (9 Years) की मासूम (Child) के साथ दुष्कर्म (Rape) की घटना को अंजाम दिया है। आरोपी का नाम दीपक नायक है जो वारदात के बाद से ही फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
हैरानी की बात यह है कि आरोपी ने मासूम के साथ उसी स्कूल में ले जाकर दुष्कर्म किया जहां वह दूसरे क्लास में पढ़ने जाती थी। घटना के बाद मासूम की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना मंगलवार की है जब देर रात पूरा परिवार दशहरा मेला घूमने के बाद घर लौटा था।
अगले दिन घर पर पड़ोस के रहने वाले आरोपी दीपक नायक ने दस्तक दी। आरोपी ने पूछा कि मेरी पत्नी घर का चाभी दी है क्या? पीड़ित के पिता ने जब चाभी देने की बात से इनकार किया तो आरोपी ने 9 साल के उसकी मासूम बेटी को पत्नी को ढूंढने के लिए साथ भेज देने को कहा और जिसके बाद पिता ने बेटी को साथ मे भेज दिया।
ADVERTISEMENT
जिसके बाद आरोपी उसे आर्केस्ट्रा स्थल ना ले जाकर बच्ची के स्कूल की ओर ले गया। स्कूल ले जाने के बाद जबरन मासूम के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची के गायब होने के बाद परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरु की तो परिजनों को लड़की लहूलुहान अवस्था स्कूल जाने वाले रास्ते में मिली। जिसके बाद सदर अस्पताल में उसे मेडिकल व इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक रेप के बाद आरोपी बच्ची को बेहोशी व लहूलुहान हालत में स्कूल में ही छोड़ कर भाग निकला। कुछ देर बाद होश आने पर मासूम अंधेरे के बीच लड़खड़ाती हुई घर जाने के लिए निकली और रास्ते में गिर पड़ी। मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT