Jharkhand News: धारदार हथियार से आर्मी जवान की हत्या, पत्नी से भी बदमाशों ने की मारपीट

ADVERTISEMENT

Jharkhand News: धारदार हथियार से आर्मी जवान की हत्या, पत्नी से भी बदमाशों ने की मारपीट
social share
google news

Jharkhand Crime News: झारखंड के गुमला (Gumla) जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां आर्मी के एक जवान (Army Jawan) को 5-6 बदमाशों ने मिलकर मौत (Gumla Murder Case) के घाट उतार दिया. इस वातदात में मृतक की पत्नी को भी चोट आई हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ये पूरा मामला सदर थाना क्षेत्र खोरा जामटोली का है. यहां आर्मी जवान परना को बदमाशों ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. परना की पत्नी ने बताया कि सभी बदमाश मुंह पर नकाब बांध कर आए थे. रात में 11 का वक्त था जब बदमाशों ने घर में घुसकर हमला किया और हाथापाई करने लगे. पत्नी के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की. सिर पर चोट लगने से वो बेहोश हो गई. 2 बजे जब होश आया तो उसने पति खून से लथपथ होकर तड़प रहे थे. हॉस्पिटल ले जाते वक्त ही उनकी मौत हो गई.

पत्नी ने बताया किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी

परना की पोस्टिंग दिल्ली में हो रखी थी. छुट्टी मानाने के लिए वो घर गए थे. पत्नी ने बताया कि उनका किसी से कोई झगड़ा नहीं था इसलिए किसी पर कोई शक भी नहीं है. पत्नी के बयान पर अज्ञात अपराधियों पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜