Rape News Hindi: रिश्ते के 17 साल के भाई ने साढ़े 3 साल की बच्ची से किया रेप, प्राइवेट पार्ट में ब्लड देख मां ने कराई FIR

ADVERTISEMENT

Rape News Hindi: रिश्ते के 17 साल के भाई ने साढ़े 3 साल की बच्ची से किया रेप, प्राइवेट पार्ट में ब्...
social share
google news

Rape News : मासूम साढ़े 3 साल की बच्ची से रेप का एक सनसनीखेज मामला आया है. ये घटना झारखंड के गढ़वा जिले का मामला है. यहां रेप का आरोप 17 साल के नाबालिग लड़के पर है. आरोपी लड़का करीबी रिश्तेदार ही है. वो बच्ची के घर आता-जाता था. बच्ची को दादी के पास घुमाने ले जाने के बहाने घर से आरोपी लड़का ले गया था. करीब एक घंटे बाद वो लड़का खुद ही बच्ची को घर छोड़ आया था.

बाहर से आने के बाद गुमसुम थी बच्ची

जब से बच्ची घर आई थी तभी से गुमसुम थी. खाना भी नहीं खा रही थी. किसी तरह उसने थोड़ा सा खाना खाया. इसके बाद तुरंत लेट गई. बच्ची को काफी गुमसुम और थका हुआ देख मां परेशान हो गई. फिर वो बच्ची की मालिस करने लगी.

उसी दौरान देखा कि बच्ची के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान हैं. प्राइवेट पार्ट से भी हल्की ब्लीडिंग हो रही थी. इसे देख मां हैरान हो गई. उसने तुरंत बच्ची को काफी प्यार से बात करना शुरू किया. तब बच्ची ने सबकुछ बता दिया.

ADVERTISEMENT

बच्ची ने जो आपबीती सुनाई तो मां ने कराई FIR

उसने बताया कि जो भैया ले गए थे वही कुछ चॉकलेट के बहाने मेरे कपड़े उतारे और कुछ करने लगे थे. जिससे काफी दर्द हो रहा था. मुझे अभी भी दिक्कत है. ये जानकर बच्ची की मां ने तुरंत परिवार को बताया और थाने में शिकायत की.

हालांकि, कई लोगों ने परिवार का मामला बताकर समझाने का भी प्रयास किया. लेकिन मां ने पास के रमना थाने में लिखित शिकायत दे दी. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया और आरोपी लड़के को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि मामले में पॉक्सो एक्ट (Pocso Act) के तहत कार्रवाई की जा रही है.

ADVERTISEMENT

VIDEO : कैसे बच्चों से अपने ही कर रहे हैं गंदी हरकत, देखें और समझें इस डॉक्युमेंट्री से

बच्चों को जरूर बताएं क्या है गुड टच, बैड टच

  • सबसे पहले आप अपने बच्चों से दोस्त बनकर रहें। बच्चा कोई भी बात कहे तो पहले आप उस पर भरोसा करें।

ADVERTISEMENT

  • कई बार भरोसा नहीं करने की वजह से धीरे-धीरे बच्चा अपनी बात पैरेंट्स से शेयर करना बंद कर देता है, यहीं से दिक्कत शुरू होती है।

  • स्कूल से बच्चे के आने पर आप दोस्त की तरह रोजाना या हर कुछ दिन पर स्कूल की सभी गतिविधियों के बारे में जरूर पूछें।

  • बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में जरूर बताएं। यू-ट्यूब या अन्य माध्यम में कई वीडियो हैं, उसे जरूर दिखाएं।

  • अगर बच्चा कोई भी शिकायत करता है तो उसे गंभीरता से लेकर मनोचिकित्सक या किसी डॉक्टर से जरूर राय लें।

  • स्कूल में काम करने वाले पुरुष कर्मचारियों समेत अन्य के बारे में समय-समय पर वेरिफिकेशन की डिटेल स्कूल मैनेजमेंट से जरूर लें।

  • स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की समय-समय पर जरूर चेकिंग कराएं कोई लापरवाही हो तो उसकी शिकायत तत्काल कराएं।

    • follow on google news
      follow on whatsapp

      ADVERTISEMENT

      ऐप खोलें ➜