Jharkhand: भाजपा विधायक पुष्पा देवी की गाड़ी पर हमले के मामले में 13 गिरफ्तार; 40 के खिलाफ मामला दर्ज

ADVERTISEMENT

Jharkhand: भाजपा विधायक पुष्पा देवी की गाड़ी पर हमले के मामले में 13 गिरफ्तार; 40 के खिलाफ मामला दर...
Crime Tak
social share
google news

Crime News: झारखंड के पलामू जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की विधायक पुष्पा देवी के वाहन पर हमला करने के आरोप में कम से कम 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में छतरपुर थाने में 40 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी पहले ही दर्ज की जा चुकी है। जिस वाहन में भाजपा विधायक और उनके पति मनोज कुमार भुइयां यात्रा कर रहे थे उस पर वाणिज्यिक वाहनों के चालकों ने कथित तौर पर हमला किया था।

चालकों ने ‘हिट-एंड-रन’ मामले से जुड़े नए कानून के विरोध में मंगलवार को उदयगढ़ में ‘फोर-लेन’ सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। भुइयां ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी और आरोप लगाया कि आंदोलनकारियों ने उनके वाहन पर पथराव किया जिसमें दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गये। छतरपुर के उपमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अजय कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस सिलसिले में 40 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜