हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब का पानी की जगह थूक लगा बाल काटने वाला तरीका ट्रोल हो गया

ADVERTISEMENT

हेयरस्टाइलिस्ट जावेद हबीब का पानी की जगह थूक लगा बाल काटने वाला तरीका ट्रोल हो गया
social share
google news

Hairstylist Jawed Habib Viral Video : आपने बालों के अलग-अलग कटिंग्स के नाम सुने होंगे।U-कट, V-कट, स्टेप कट, फेदर कट और भी बहुत हेयर कट के नाम आप जानते होंगे।क्या आपने कभी थूक वाली कटिंग और स्टाइलिंग के बारे में सुना है। अगर नहीं तो आज आपको दिखाते हैं कि कैसे एक प्रतिष्ठित हेयरस्टाइलिस्ट थूक लगाकर अपने हुनर का प्रदर्शन कर रहा है।

अगर आप सजने-संवरने के शौकीन है, अलग-अलग तरह से बालों को संवारना और स्टाइलिंग करना आपको पसंद है तो फिर आप जावेद हबीब को निश्चित ही जानते होंगे। ना सिर्फ जानते होंगे बल्कि जावेद हबीब से अपना हेयर कट कराना आपको भी पसंद आएगा।

वायरल हो रहा है ये वीडियो

ADVERTISEMENT

Jawed Habib News : खास तौर पर वे लोग जो हेयर स्टाइलिंग की दुनिया में छा जाना चाहते हैं। जिनका प्रोफ़ेशन हेयर कट और हेयर स्टाइलिंग है उनके लिए जावेद हबीब से सीखना और हेयर कट करवाना मानों सपने के सच होने जैसा है।

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वो एक महिला के बालों को काट रहे हैं। इस वीडियों में जावेद हबीब का एक अपमानजनक व्यवहार देखने को मिला।जिस महिला के बालों को हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब काट रहे थे उसने आरोप लगाया कि उनके बालों पर जावेद ने थूक लगाकर काटा।

ADVERTISEMENT

वीडियो को देख लोगों ने किया गजब का रिएक्शन

ADVERTISEMENT

Hairstylist Jawed Habib Video : अब इस वीडियो को भी देखिए जिसमें ये दावा किया गया है कि अगर पानी नहीं है और बाल गंदे हैं तो किस तरह थूक का इस्तेमाल करके भी वो बाल काट सकते हैं। जावेद हबीब भले ही इसे अपना टैलेंट मान रहे हों लेकिन जिस तरह से एक स्टेज पर लोगों की भीड़ में ये अजीबो-गरीब प्रदर्शन उन्होंने किया वो निंदनीय है। ऐसा करते वक़्त वो कहते हैं कि उनके थूक में जान है।

जावेद हबीब का ये वीडियो मुजफ़्फ़रनगर का है जहां एक सेमिनार में जावेद हबीब ने महिला को बाल काटने के लिए स्टेज पर बुलाया और उसके बाद ये महिला के बाल काटते हुए कहा कि, 'मेरे बाल गंदे हैं, गंदे क्यों हैं, क्योंकि शैम्पू नहीं लगाया।

ध्यान से सुनों, अगर पानी की कमी है तो... इतना कहने के बाद जावेद हबीब ने महिला के बालों में थूक लगा दिया और कहा इस थूक में जान है'।इस दौरान वहां मौजूद लोग ज़ोर-ज़ोर से हंसने लगे। हालांकि महिला स्टेज पर थोड़ी असहज दिखी। जिस महिला के साथ ये वाक्या हुआ उसका नाम पूजा गुप्ता है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने खूब शेयर किया वीडियो

Jawed Habib Video : पूरे मामले के वायरल होने के बाद महिला ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं गली के नुक्कड़ नाई से बाल कटवा लुंगी लेकिन जावेद हबीब से नहीं। वीडियो के वायरल होने के बाद जावेद हबीब की काफ़ी आलोचना की जा रही है। जावेद हबीब का इस घटना के बाद अब तक कोई रिएक्शन नहीं आया है।

VIRAL VIDEO : मास्क ना होने पर इस खूबसूरत हसीना को क्यों सबके सामने उतारनी पड़ी स्कर्ट?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜