Jamshedpur News: लगानी थी आँख, लगी दी है गोली!

ADVERTISEMENT

Jamshedpur News: लगानी थी आँख, लगी दी है गोली!
social share
google news

अनूप सिन्हा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Jamshedpur News: जमशेदपुर से करीबन 60 किलोमीटर दूर एक आदिवासी गांव में गंगाधर सिंह रहते थे। इस गांव में महज 15 ही घर है, जिनमें से एक घर गंगाधर का है। काफी दिनों से उनकी आँख से पानी निकल रहा था। किसी ने बताया कि गांव में एक महिला आती है, जो इलाज करवाती है। गंगाधर ने महिला से संपर्क किया और वो उन्हें जमशेदपुर इलाज कराने के लिए ले गई। कुछ दिन तो सब ठीक रहा, लेकिन फिर गंगाधर की आँख में तकलीफ हुई। उनको आँख में खुजली होने लगी। गंगाधर ने पानी से आँख धोई। इसी दौरान अचानक एक गोली गिर गई।

ये देखकर घरवाले हैरान हो गए। उन्होंने तुरंत घाटशिला सदर अस्पताल के डाक्टरों से संपर्क साधा। जांच की तो पता चला कि गंगाधर की आँख में बच्चों के खेलने वाली गोली लगी दी गई थी। अब प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

ADVERTISEMENT

ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गंगाधर को महिला कहां लेकर गई थी। यानी उनका इलाज कहां हुआ था ? इस महिला ने खुद को NGO का बताया था। इस संबंध में सिविल सर्जन शाहिद पाल का कहना है कि ये अपराध है। जांच में पता चला था कि गंगाधर की आँख की जगह गोली लगाई थी। इस बाबत उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। मामले की जांच जारी है। ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं इस घटना के पीछे आँख के चोरों का तो हाथ नहीं है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜