जैकलीन के लिए सुकेश ने ऐसे खोला था 'कुबेर का खजाना', ED चार्जशीट में आया चौंकाने वाला ये सच

ADVERTISEMENT

जैकलीन के लिए सुकेश ने ऐसे खोला था 'कुबेर का खजाना', ED चार्जशीट में आया चौंकाने वाला ये सच
social share
google news

Jacqueline Fernandez Sukesh News : नेताओं से लेकर अभिनेताओं को ठगी का शिकार बनाने वाले हाई प्रोफाइल ठग सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडीस की हाल में काफी चर्चा हुई थी. जैकलीन और सुकेश के रिश्तों को लेकर एक फोटो भी वायरल हुआ था.

अभी हाल में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने जैकलीन फर्नांडीस को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया था. दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में इस एक्ट्रेस का नाम आने पर ED ने जैकलीन से पूछताछ की थी. इससे पहले भी जैकलीन से इस संबंध में कई बार पूछताछ की जा चुकी है. अब ईडी ने चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है. उसी पूछताछ और चार्जशीट की एक्सक्लूसिव जानकारी पहली बार सामने आई है.

साल 2009 में भारत आई थी श्रीलंकाई मूल की अभिनेत्री

ADVERTISEMENT

Jacqueline Fernandez : जैकलीन ने 30 अगस्त और 20 अक्टूबर 2021 को जो ED के सामने बयान दर्ज हुआ था. उसके मुताबिक, जैकलीन फर्नांडीस ने कहा कि वो 2009 से भारत में रहने आईं थीं. वैसे वो एक श्रीलंकाई नागरिक हैं.

उनके पिता का नाम एलरॉय फर्नांडीस और मां का नाम किम फर्नांडीस है. उनकी बड़ी बहन का नाम गेराल्डिन फर्नांडीस है. दोनों भाइयों का नाम वारेन और रयान फर्नांडीस है. उसकी बहन अमेरिका में है और उसके दोनों भाई ऑस्ट्रेलिया में हैं. उसके माता-पिता बहरीन में रहते हैं और काम करते हैं.

ADVERTISEMENT

शेखर रत्न वेला के रूप में सुकेश से हुई थी मुलाकात

ADVERTISEMENT

Sukesh Chandrashekhar News : आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के बारे में पूछे जाने पर जैकलीन ने कहा था कि उसे वह मिस्टर शेखर रत्न वेला के नाम से जानती रही है. वह दिसंबर और जनवरी 2021 में कई हफ्तों तक रोवर से संपर्क करने की कोशिश कर रहा था. लेकिन उसने उसका जवाब नहीं दिया था. हालांकि, उनसे कई बार कॉल की थी लेकिन उस समय तक मुझे पता नहीं था कि आखिर वो कौन है.

इसके बाद मेरे मेकअप आर्टिस्ट शान मुथाथिल को तब एक सरकारी कार्यालय के जरिए संपर्क किया गया. उस समय शान से कहा गया था कि जैकलीन फर्नांडीस को शेखर से संपर्क करना चाहिए क्योंकि वो बेहद ही खास व्यक्ति हैं.

सुकेश ने जयललिता के परिवार और SUN TV का मालिक बताया था

जैकलीन ने ये भी कहा गया कि सुकेश लगातार बात करना चाहता था. इसलिए उससे संपर्क किया था. तब उस शख्स ने अपने परिवार के साथ खुद को सन टीवी के मालिक के रूप में अपना परिचय दिया था. उसने ये भी कहा था कि वो जयललिता के राजनीतिक परिवार से हैं और वे चेन्नई से हैं.

उस समय सुकेश (Sukesh Chandrashekhar) ने जैकलीन से कहा था कि वो उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं. और साथ ही ये भी कहा था कि उन्हें साउथ की फिल्मों में काम करना चाहिए. ये भी बताया था कि उनके पास सन टीवी के रूप में कई बड़े प्रोजेक्ट हैं. इसलिए वे उसके संपर्क में आ गई थी.

जैकलीन ने बताया कि दोनों के बीच कई बार वॉट्सऐप कॉल पर ही बात हुई थी. जैकलीन फर्नांडीस ने ये भी बयान दिया है कि सुकेश चंद्रशेखर ने अमेरिका में रहने वाली मेरी बहन गेराल्डिन फर्नांडीस को 150,000 अमेरीकी डॉलर उधार दिए थे.

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले मेरे भाई वॉरेन फर्नांडीस के बैंक खाते में 15 लाख डाले थे. उसने यह भी कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने किसी सुरेश टपोरिया के जरिए "एस्पुएला" नामक एक घोड़ा भी खरीदा था.

सुकेश ने जैकलीन को दिए थे ये गिफ्ट

जैकलीन ने बताया कि सुकेश ने उसे एक विदेशी घोड़ा (एस्पुएला), चैनल ब्रैंड के तीन डिजाइनर बैग. इन बैग में कुछ कपड़े शेनल और गुच्ची के थे. गुच्ची के 2 शूज. इसके अलावा लुई वीटॉन के शूज, दो डायमंड ईयर रिंग, मल्टीस्टोन ईयर रिंग, दो हरमेस ब्रेसलेट गिफ्ट किए थे.

इन गिफ्ट की कीमत कई करोड़ रुपये है. जैक्लीन ने ईडी को ये भी बताया कि सुकेश ने उन्हें एक मिनी कूपर कार भी की थी, जो उन्होंने वापस कर दी थी. ये भी सामने आया है कि सुकेश ने जैकलीन को 15 लाख रुपये कैश भी भिजवाए थे. इसके अलावा, एक मिनी कूपर कार भी गिफ्ट की थी, हालांकि उसे बाद में वापस कर दिया था.

गिफ्ट या कुबेर का खजाना

  • गुच्ची के 2 शूज

  • चैनल के 3 डिजाइनर बैग

  • गुच्ची के 2 जिम सूट

  • लुई वुइटन की 1 जोड़ी शूज

  • 2 जोड़ी हीरे के झुमके

  • मल्टी कलर स्टोन के कंगन

  • 2 हेमीज़ कंगन.

  • मिनी कूपर कार जिसे लौटा दिया

  • 15 लाख रुपये कैश भी

सुकेश ने जैकलीन को लेकर दिया था ये बयान

वहीं, आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने 12 अक्टूबर 2021 को दिए बयान में कहा था कि जैकलीन उसकी बहुत करीबी दोस्त रही है. जैकलीन को उसने बैग, ज्वैलरी, हाईएंड कपड़े समेत कई महंगे गिफ्ट दिए थे.

15 जोड़ी झुमके, 5 बिर्किन बैग, चैनल, गुच्ची, वाईएसएल से कुछ अन्य महंगे गिफ्ट दिए थे. ये भी बताया था कि कुल मिलाकर 7 करोड़ रुपये की ज्वैलरी गिफ्ट की थी. इसके अलावा अमेरिका में रहने वाली जैकलीन की बहन को बीएमडब्ल्यू कार भी गिफ्ट की थी. उन्हें लगभग 1 लाख 80 हजार अमेरीकी डॉलर दिए थे.

मनी लॉन्ड्रिंग केस : जैकलीन फर्नांडिस व सुकेश चंद्रशेखर की सीक्रेट फोटो ऐसे आई सामनेजैकलीन और नोरा फतेही पर गिफ्ट और पैसों की बरसात करने वाले के खिलाफ ED चार्जशीट दाखिल करेगी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜