ITALY: सरकार के इस फैसले के ख़िलाफ सड़कों पर उतरे लोग, क्यों बोल रहे हैं कि ये फैसला ब्लैकमेल करने के बराबर है

ADVERTISEMENT

ITALY: सरकार के इस फैसले के ख़िलाफ सड़कों पर उतरे लोग, क्यों बोल रहे हैं कि ये फैसला ब्लैकमेल करने ...
social share
google news

तस्वीर में मोबाइल की फ्लैश लाइट चमकाते लोग उस सरकारी फरमान का विरोध कर रहे हैं जो आने वाले 6 अगस्त से इनकी जिंदगियों को बदलने वाला है.तस्वीरें इटली की राजधानी रोम की है जहां एक बार फिर बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रीन पास के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया

वाह ! दिल्ली पुलिस डेढ़ महीने तक मामले को दबाए बैठे रहे अधिकारी, आरोपी कोई और नहीं बल्कि दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल निकला, 27 जुलाई को अचानक हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

दरअसल जिस ग्रीन पास को लेकर ये लोग प्रदर्शन कर रहे हैं वो एक डिजिटल सर्टिफिकेट के साथ-साथ एक पेपर सर्टिफिकेट है जिसे आज यहां की सरकार अपने हर उस नागरिक को जारी कर रही है जिसने कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लगवा रखी है.या फिर कोरोना से ठीक हो चुका है या वो कोरोना नेगेटिव हो.

महात्मा गांधी MURDER MYSTERY सुनें, शम्स की ज़ुबानी

ग्रीन पास ब्लैकमेल के जैसा है,ऐसे नारों वाली तख्तियां उठाए इन लोगों के मुताबिक इस तरह का कानून किसी की आजादी छीनने जैसा है.प्रदर्शनकारियों की मानें तो अगर वो इस बार इस नए नियम को मानने को तैयार हो जाते हैं तो सरकार फिर कोई नियम लेकर आ सकती है जिसका असर इनकी आम जिंदगी पर पड़ेगा.

ADVERTISEMENT

ADJ UTTAM ANAND MURDER CASE : सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार से 7 दिनों में मांगी रिपोर्ट

बता दें आने वाले 6 अगस्त से इस पास के ज़रिए ही लोग रेस्तरां, कैफे ,सिनेमा हॉल, जिम. ट्रेड फेयर जैसी कई जगहों पर जा सकेंगे.दूसरे शब्दों में कहा जाए तो जिनके पास ये पास नहीं होगा उन्हें इन जैसी तमाम जगहों पर जाने पर पांबदी होगी.यही वो वजह है जिसके चलते पिछले कई दिनों से इटली के अलग अलग शहरों में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜