राजस्थान के मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला पर स्याही फेंकी गयी

ADVERTISEMENT

राजस्थान के मंत्री के बेटे पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला पर स्याही फेंकी गयी
social share
google news

Rajasthan Crime News: राजस्थान के मंत्री महेश जोशी के बेटे रोहित जोशी पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली 23 वर्षीय महिला पर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में कालिंदी कुंज रोड के पास कथित तौर पर नीली स्याही फेंकी गयी। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह हमला शनिवार को उस वक्त हुआ जब महिला और उसकी मां किसी काम से जयपुर से दिल्ली आए थे। पुलिस ने इस सिलसिले में महिला की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

दक्षिण-पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त ईशा पांडे ने कहा कि कुछ बदमाशों द्वारा एक महिला पर तरल पदार्थ फेंके जाने और भाग जाने के मामले में पुलिस को एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह नीले रंग का एक तरल पदार्थ था और स्याही जैसा दिखता था।

पीड़िता के बयान के मुताबिक जब वह शनिवार को कालिंदी कुंज रोड के पास अपनी मां के साथ जा रही थी, तभी एक ऑटो रिक्शा में सवार दो लोगों ने उस पर कुछ फेंका और वहां से भाग गए।

ADVERTISEMENT

पुलिस उपायुक्त ईशा पांडे के मुताबिक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में पीड़ित महिला के स्वास्थ्य की पूरी जांच की गयी।

ADVERTISEMENT

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने कहा, ‘‘नीले रंग का तरल पदार्थ प्रथम दृष्टया स्याही की तरह दिखता है। इस सिलसिले में शाहीन बाग थाने में भारतीय दंड संहिता की धाराओं 195- ए, 506 , 323 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।’’

डीसीपी ने कहा कि पुलिस अपराधियों की पहचान करने और घटनाओं के क्रम का पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस पूरे मामले पर रविवार को कहा कि वह महिला पर हमले के लिए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी करेंगी। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर अपनी सरकार के मंत्री के बेटे को बचाने का भी आरोप लगाया।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜