इंदौर के ट्रैफिक सिग्नल पर वायरल डांस करने वाली लड़की पर हुई FIR, अब सिर धुन रही है डांसर
Shreya Kalra नाम की मॉडल के ट्रैफिक सिग्नल पर डांस वीडियो बनाने पर पुलिस ने धारा 290 में मामला दर्ज किया, Get all the latest crime news, breaking news and crime news in Hindi on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
इसके बाद से ही पुलिस ने जब उस लड़की के बारे में पता करना शुरु किया तो मालूम चला कि श्रेया कालरा नाम की एक मॉडल ने ये डांस किया था । इस वीडियो को शूट करने के बाद उसने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। श्रेया के मुताबिक ये डांस लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरुक करना था।
लेकिन यहां पर श्रेया का ये दांव उलटा पड़ गया जब ना केवल इंदौर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने बलकि मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ज़ेबरा क्रॉसिंग पर डांस करने वाली लड़की के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दे दिए। अब डांस करने वाली लड़की अपना माथा पीट रही है।
इंदौर में ट्रैफिक सिग्नल पर मॉडल का डांस, गृहमंत्री कराएंगे कार्रवाई ?#MadhyaPradesh #Indore #Dance #AajTakExtra #News #RE pic.twitter.com/VBuQ33VhHG
— AajTak (@aajtak) September 16, 2021
पुलिस के मुताबिक श्रेया ने ये डांस सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया था और इसमें कोई जन कल्याण का मकसद नहीं था।
ADVERTISEMENT
डांस करने से पहले किसी भी तरह की इजाजत नहीं ली गई थी जिसकी वजह से ना केवल श्रेया ने अपनी जान को खतरे मे डाला बलकि सड़क पर उस वक़्त सफर कर रहे और भी लोगों की जान खतरे में डाल दी।
#Indore में ट्रैफिक सिग्नल पर फ्लैश मॉब करने को लेकर मॉडल पर नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) September 15, 2021
फ्लैश मॉब का भाव भले ही कुछ हो लेकिन तरीका गलत है।@mohdept @DGP_MP @jdjsindore pic.twitter.com/AgLOVKRhvl
इस पर पुलिस ने मॉडल के खिलाफ धारा 290 में मामला दर्ज किया है । पुलिस अब थाने बुलाकर लड़की से पूछताछ करेगी। हालांकि इस बात को लेकर लोगों की अलग-अलग राय है कुछ लोग इसको लड़की की सस्ती लोकप्रियता से जोड़कर देख रहे हैं जबकि कुछ लोग इसमें कुछ भी बुरा नहीं मानते।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT