Dutee Chand : एथलीट दुती चंद बोलीं, स्पोर्ट्स हॉस्टल में सीनियर्स मसाज और कपड़े धोने को करतीं थीं मजबूर
Dutee Chand Ragging : दुती चंद ने रैगिंग पर बड़ा खुलासा किया है. दुती ने कहा कि सीनियर्स उनसे बॉडी मसाज करातीं थीं और कपड़े धुलवाती थीं. रैगिंग से आहत एक छात्रा के सुसाइड करने पर बोलीं दुती चंद.
ADVERTISEMENT
Dutee Chand News: देश की जानी-मानी एथलीट दुती चंद (Athlete Dutee Chand) ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. दुती चंद ने रैगिंग (Ragging) का जिक्र करते हुए कहा है कि स्पोर्ट्स हॉस्टल में सीनियर्स मुझे मसाज करने और कपड़े धोने के लिए मजबूर करते थे. 3 जुलाई को दुती चंद ने सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट डाला था. जिसमें उन्होंने बताया कि 2006 से 2008 के बीच भुवनेश्वर (Bhubaneswar) के स्पोर्ट्स हॉस्टल में उन्हें अजीब और शारीरिक उत्पीड़न वाले रैगिंग का सामना करना पड़ा था.
दुती ने बताया कि, 'स्पोर्ट्स हॉस्टल में सीनियर्स मुझे मसाज करने और कपड़े धोने के लिए मजबूर करते थे. जब मैं उनका विरोध करती थी, तो वे मुझे परेशान करते थे. सीनियर्स ने मुझे परेशान किया और मेरे साथ मारपीट की. अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी सीनियर्स के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, बल्कि उल्टा मुझे डांटा गया. इस घटना का मेरी मानसिक स्थिति पर बुरा प्रभाव पड़ा और मैं असहाय महसूस कर रही थी.'
दुती चंद ने अपने साथ हुई इस घटना का खुलासा उस समय किया जब 2 जुलाई शनिवार को एक छात्रा ने रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. दरअसल, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में बक्सी जगबंधु विद्याधर ऑटोनॉमस कॉलेज (बीजेबी) की छात्रा रुचिका मोहंती ने सुसाइड कर लिया. स्टूडेंट का शव हॉस्टल में लटका मिला.
ADVERTISEMENT
हॉस्टल के कमरे से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें रैगिंग को लेकर बातें कही गईं थीं. कथित सुसाइड नोट में मृत छात्रा ने लिखा था कि उसे कॉलेज के तीन सीनियर्स ने मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था.
दुती चंद ने कहा, ‘इस घटना का मेरी मानसिक स्थिति पर प्रभाव पड़ा. मैं बहुत असहाय महसूस कर रही हूं. रैगिंग की घटनाओं के बाद हॉस्टल में रहने वालों के लिए खेल पर ध्यान केंद्रित करना बहुत मुश्किल होता है। कई लोग हार मान लेते हैं और घर लौट जाते हैं।’
ADVERTISEMENT
NOTE : ये खबर Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Megha Rustagi ने लिखी है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT