हज यात्रा कराने का वादा कर UAE के 150 लोगों से 6 करोड़ की ठगी, दुबई में भारतीय गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

हज यात्रा कराने का वादा कर UAE के 150 लोगों से 6 करोड़ की ठगी, दुबई में भारतीय गिरफ्तार
Haj pilgrimage News
social share
google news

Hajj News (PTI) : हज यात्रा कराने के नाम पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है. ये ठगी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के 150 से अधिक नागरिकों के साथ की गई. इसे अंजाम देने वाला 44 वर्षीय एक भारतीय नागरिक है. जिसे दुबई में गिरफ्तार किया गया है। खलीज टाईम्स (Khaleej Times) ने बुधवार को खबर दी कि शारजाह में बैतुल अतीक ट्रैवल एजेंसी चलाने वाले शबीन रशीद को इस माह के शुरू में दुबई पुलिस ने हिरासत में लिया।

Haj News (File Photo)

150 लोगों से फर्जीवाड़ा करने वाले रशीद ने माफी मांगी

Haj Fraud News : खबर में कहा गया है, ‘‘ रशीद ने संयुक्त अरब अमीरात के 150 नागरिकों को हज यात्रा कराने का वादा कर उन्हें ठगा। यह वादा कभी पूरा ही नहीं हो पाया।’’ शुरू में तो रशीद ने यह दावा करते हुए माफी मांगी कि वीजा जारी करने में आखिरी मिनट में बदलाव होने से दिक्कत आयी। खलीज टाईम्स के मुताबिक, रशीद ने पैसे लौटाने का वादा किया और कहा कि हजयात्रियों के लिए बुक कराये गये कमरों को फिर किराये पर चढ़ाकर उससे मिलने वाली धनराशि उन्हें लौटायी जाएगी। पर, समय बीतता गया लेकिन पैसा वापस नहीं दिया गया। पिछले सालों की ऐसी ही घटनाएं भी सामने आयीं। कई लोगों ने रशीद के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी और फिर उसे गिरफ्तार किया गया।

दुबई के निवासी साकिब इमाम ने हजयात्रा के लिए पिछले साल 20,000 दिरहम का भुगतान किया था । उसने बताया कि उसे अबतक केवल 5000 दिरहम ही मिले हैं। शारजाह की एक विधवा महिला ने अपने बेटे साथ हज पर जाने के लिए 130,000 दिरहम का भुगतान किया था। उसने बताया कि शिकायत दर्ज कराने के बाद उसे बस 13 प्रतिशत राशि ही वापस मिली। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कंपनी के खिलाफ कितनी शिकायतें दर्ज करायी गयी हैं और कितने लोगों का आंशिक रूप से पैसा वापस मिला है।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜