भारत की अंजू के पाकिस्तान जाने की आखिर क्या है असली वजह? क्या सीमा हैदर जैसी है लव स्टोरी या कुछ और, पढ़ें अंजू की पूरी कहानी
Anju Full story : भारत की अंजू के पाकिस्तान जाने का असली मकसद क्या है. क्या है अंजू की पूरी कहानी.
ADVERTISEMENT
Anju Pakistan Full Story : भारतीय अंजू इन दिनों पाकिस्तान में है. अब वो भारत और पाकिस्तान दोनों मीडिया में चर्चा में आ चुकी है. ये अंजू अपने पाकिस्तानी दोस्त नसरूल्लाह से मिलने गई है. ये दोस्ता पाकिस्तान के खैबर पख्तून के दीर बाला में रहता है. इस जिले की सीमा बिल्कुल अफगानिस्तान से सटी हुई है. ऐसे में ये काफी संवेदनशील है और यहां किसी दूसरे देश के निवासी के लिए वीजा आसानी से नहीं मिलता है.
Indian Anju in Pakistan : इसलिए अंजू को करीब 2 साल लग गए वीजा पाने में. इंडिया से अंजू लगातार वीजा पाने की कोशिश में जुटी थी तो पाकिस्तानी दूतावास में खुद नसरूल्लाह लगे हुए थे. आखिर में फेसबुक के जरिए ऑनलाइन हुई अंजू और नसरूल्लाह की दोस्ती रंग लाई और अब अंजू वीजा पर पाकिस्तान चली गई. अब अंजू ने हमारे सहयोगी वेबसाइट राजस्थान तक से बात करते हुए कहा है कि वो शादी करने पाकिस्तान नहीं आई है. बस अपने फेसबुक दोस्त और उसके परिवार से मिलने आई है. 2-4 दिन बाद वो पाकिस्तान से इंडिया लौट आएगी. उसके परिवार को किसी भी तरह से परेशान नहीं किया जाए. जबकि अंजू के पाकिस्तानी दोस्त नसरूल्लाह ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में एक अलग कहानी बताई है. अंजू का दावा है कि वो शादी करने पाकिस्तान नहीं जा रही है. बस दोस्त के घर होने वाले एक कार्यक्रम में शामिल होने गई है. जिसके बाद वो भारत लौट आएगी.
अभी मंगनी करेंगे और फिर अंजू शादी के लिए दोबारा पाकिस्तान आएगी : BBC
Anju in Pakistan : BBC रिपोर्टर ने पाकिस्तान के खैबर फख्तून में रहने वाले अंजू के फेसबुक फ्रेंड नसरूल्लाह से बात की है. बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नसरूल्लाह ने बताया कि कुछ दिनों में हम और अंजू दोनों औपचारिक तरीके से मंगनी करेंगे. उसके कुछ दिन बाद अंजू वापस चली जाएगी. वो कहते हैं ये हमारा निजी मामला है. इसे हम मीडिया से दूर रखना चाहते हैं. नसरूल्लाह की उम्र करीब 29 साल है. ये मेडिकल का बिजनेस करते हैं. नसरूल्लाह ने बताया कि कुछ साल पहले ही हमारी और अंजू की फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. अंजू इंडिया में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है. हम दोनों पहले अच्छे दोस्त बने. फिर दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. हम दोनों पूरी जिंदगी एक साथ गुजारना चाहते हैं. मेरा परिवार भी यही चाहता है.
ADVERTISEMENT
हम 2 साल से तैयारी कर रहे हैं एक दूसरे से मिलने की : नसरूल्लाह
Indian Anju in Pakistan : नसरूल्लाह ने आगे बीबीसी को बताया कि हमारा परिवार पूरी तरह से तैयार है. हम दोनों पिछले 2 साल से मिलना चाहते थे. परिवार के लोगों ने कहा था कि पहले अंजू पाकिस्तान आए. परिवार के लोगों से मिले. हम दोनों ने ये पहले ही तय कर लिया था कि अंजू पाकिस्तान आगे. यहां हमारे परिवार से मिलेगी. फिर दोनों पाकिस्तान में ही मंगनी करेंगे.इ इसके बाद हमदोनों शादी भी करेंगे. लेकिन अभी नहीं. क्योंकि सगाई के बाद अंजू भारत लौट जाएगी. उसके बाद जब वापस आएगी तब हम शादी करेंगे.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तानी मीडिया में क्या चल रहा है अंजू को लेकर, नीचे देखें
ADVERTISEMENT
कितना मुश्किल था अंजू का पाकिस्तान आना
who is anju Pak friend Nasrullah : इस सवाल के जवाब में नसरूल्लाह ने बीबीसी को बताया कि वाकई में वीजा मिलना मुश्किल था. लेकिन हमारी नीयत साफ थी. इसलिए अंजू को आखिर में वीजा मिल गया. वो कहते हैं कि एक तरफ अंजू दिल्ली के पाकिस्तानी दूतावास में चक्कर काटती रहती थी और दूसरी तरफ मैं इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय से लेकर दूसरे मंत्रालयों में चक्कर काटता रहता था. हमलोग अफसरों को ये समझाते थे कि अंजू का पाकिस्तान आना अधिकार है. हमदोनों मिलना चाहते हैं. हमलोगों ने 2 साल से लगातार वीजा के लिए प्रयास किया. जिसके बाद ये मौका मिला. हम दोनों के काफी पैसे इसमें खर्च हुए. लेकिन अब उम्मीद है कि आगे आसानी से अंजू को वीजा मिल जाएगा.
अंजू धर्म बदले या नहीं, उनकी मर्जी, हमें सब कबूल है : नसरूल्लाह
Anju Pakistan News : नसरूल्लाह ने आगे कहा कि हम नहीं चाहते थे कि हमारी निजी जिंदगी मीडिया में आए. लेकिन ये बता दूं कि हमारे दोनों के रिलेशन में धर्म शामिल नहीं है. अंजू धर्म परिवर्तन करेगी या नहीं, ये फैसला खुद अंजू लेंगी. वो जो फैसला करेंगी हमें मंजूर है. मैं अंजू के हर फैसले का सम्मान करेंगे. मेरा परिवार भी अंजू के हर फैसले के साथ है.
कौन है अंजू जो पहुंची पाकिस्तान
Anju Story like Seema Haider : भारत की अंजू की कहानी पाकिस्तानी सीमा हैदर की तरह ही है. हालांकि, अंजू नियम कानून को तोड़कर नहीं बल्कि कानूनी तौर पर वीजा लेकर पाकिस्तान गई है. ये अंजू अलवर के भिवाड़ी की रहने वाली है. कई साल पहले अंजू की फेसबुक से पाकिस्तानी युवक नसरूल्लाह से दोस्ती हुई थी.
हालांकि, अंजू शादीशुदा है. इनके पति का नाम अरविंद कुमार है. इन दोनों की 15 साल की एक लड़की और 6 साल का एक लड़का है. अभी दोनों बच्चों को नहीं पता था कि उनकी मां पाकिस्तान गई है. पति को भी नहीं पता था कि वो पाकिस्तान जा रही है. बस इतना बताया था कि कुछ दिन के लिए वो घूमने जा रही है. अब पाकिस्तान जाने की जानकारी मिलने पर भिवाडी की पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि, इस केस में कोई शिकायत नहीं की गई है.
अंजू ने कब बनवाया था पासपोर्ट
Anju Pakistan news : : जानकारी मिली है कि अंजू ने 2020 में पासपोर्ट बनवाया था. असल में जब पाकिस्तान वाले दोस्त से फेसबुक पर मुलाकात हुई तभी वो उससे मिलने की तैयारी में थी. उसी के बाद पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था. इसके बाद उसका पासपोर्ट बना था. अब अंजू ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि मैं पाकिस्तान में कानूनी तरीके से आई हैं. पूरी प्लानिंग से आई हूं. कुछ दिनों बाद इंडिया लौट आऊंगी. मेरी रिक्वेस्ट है कि मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान नहीं किया जाए.
पाकिस्तानी युवक से सगाई और पति से क्या कहा था अंजू ने, पढ़िए पूरा इंटरव्यू
सवाल- अंजू अभी आप कहां हैं?
अंजू – जी, मैं पाकिस्तान में हूं. पेशावर से आगे दीर अपर इलाका है, मनाली जैसा पहाड़ी इलाका है, मैं वहां बिल्कुल अच्छे से सुरक्षित हूं.
सवाल- क्या आपने पति को पाकिस्तान जाने की जानकारी दी?
अंजू– नहीं मैंने किसी को कुछ नहीं बताया था. मैंने उन्हें जयपुर घूमने की बात कही थी.
सवाल- आप पाकिस्तान क्यों गई?
अंजू– मैं यहां घूमने आई हूं. मैंने सभी लीगल फॉर्मेट को फॉलो किया है. सबकुछ प्लानिंग और तैयारी करके ही आई हूं, इसके अलावा यहां एक शादी के कार्यक्रम में भी शामिल होना था.
सवाल- भिवाड़ी से पाकिस्तान कैसे पहुंची?
अंजू– मैं बाघा बार्डर से पाकिस्तान पहुंची थी. सबसे पहले मैं भिवाड़ी से दिल्ली आई, दिल्ली से अमृतसर पहुंची. उसके बाद बाघा बॉर्डर फिर वहां से पाकिस्तान पहुंची हूं.
सवाल – आप पाकिस्तान में किसके पास रूकी हैं?
अंजू– पाकिस्तान में मेरा एक दोस्त है, मेरी उनके परिवार से लंबे समय से बातचीत हो रही है. हम दो साल पहले दोस्त बने थे. यहां पर शादी थी, मैं उसे अटेंड करने आई हूं और यहां पर जगह अच्छी थी तो घूमने का प्लॉन भी बना लिया. मेरा ऐसा कुछ नहीं है. सीमा हैदर से मेरी तुलना करना गलत है. मैं तो वापस आ जाऊंगी, और मैं यहां बिल्कुल सेफ हूं.
सवाल – आपका वापस आने का प्लान क्या है?
अंजू– मेरा ऐसा कुछ नहीं है, मैं 2-4 दिन मैं वापस आ रही हूं.
सवाल- क्या आप वहां नसरुल्लाह से सगाई करने गई हैं?
अंजू – ऐसा कुछ नहीं है. मीडिया बढ़ा-चढ़ाकर बोल रहा है. सीमा हैदर जैसा मेरा कुछ नहीं है.
सवाल- आपकी पाकिस्तान के नसरुल्लाह से दोस्ती कैसे हुई?
अंजू- मेरी दोस्ती 2020 में हुई थी. काम के सिलसिले में मैंने फेसबुक चलाना शुरू किया था. उसी दौरान नसरुल्ला से मेरी बातचीत होना शुरू हुई. पहले फेसबुक से होती थी बाद में नंबर एक्सचेंज हुए और व्हाट्सएप पर बातचीत होना शुरू हुई. मैं नसरूल्ला को दो-तीन साल से जानती हूं. मैंने अपनी बहन और मां को पहले दिन ही यह बात बता दी थी.
सवाल- क्या आपकी बच्चों से कोई बात हुई?
अंजू– हां बच्चों से मेरी लगातार बात हो रही है.
सवाल- क्या आप पति से अलग होना चाहती हैं?
अंजू – जी, विचार तो कुछ ऐसा ही है. क्योंकि शुरू से हमारे अच्छे संबंध नहीं है. बाकि मेरी मजबूरी थी जो मैं उनके साथ रह रही थी. इसलिए मैंने अपने साथ भैया-भाभी को भी रखा है. मैं बच्चों को पढ़ाने के लिए और काम करने के लिए उनके साथ रह रही थी. बीच मैंने गुरुग्राम में भी जॉब की है. मेरा ऐसा कोई पर्पज नहीं है कि मैं यहां नसरुल्लाह से शादी करूंगी. मैं फिलहाल घूमने के पर्पज से आई हूं. मैं इंडिया आकर पति से अलग बच्चों के साथ रहना चाहती हूं. फिलहाल मैं पति के साथ रहती थी.
सवाल- आप कितने दिन की छुट्टी पर गई हैं?
अंजू– मैं कंपनी से 10 की दिन छुट्टी पर यहां घूमने आई हूं. हालांकि मैंने कंपनी कहा था कि मुझे समय लग जाए तो आप किसी और को लगा सकते हैं.
सवाल – क्या आप वापस इंडिया आकर अपने परिवार के साथ रहना चाहती हैं?
अंजू– मेरी अभी कोई प्लानिंग नहीं है, मैं जल्द वापस आऊंगी. भविष्य में कुछ फैसला लूंगी तो बताऊंगी.
Anju Interview Video : अंजू ने क्या कहा, देखें वीडियो
अंजू का कब जारी हुआ वीजा
Anju Pakistan news : भारत से पाकिस्तान जाने वाली अंजू क्रिश्चियन महिला है. ये दो बच्चों की मां है. 2007 में फादर के माध्यम में अंजू और अरविंद की शादी हुई थी. तभी से दोनों भिवाड़ी में रह रहे थे. महिला ने करीब एक साल पहले पासपोर्ट बनवाया था. यूपी के जालौन जिले के कैलोर गांव की रहने वाली अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के नसरुल्लाह के साथ फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट के जरिए हो गई थी.अंजू को पाकिस्तान की तरफ से 4 मई को वीजा जारी किया गया है. इस वीजा की अवधि 90 दिन की है. उसी वीजा के दम पर अंजू ने वाघा बॉर्डर के जरिए ही पाकिस्तान में एंट्री ली है.
ADVERTISEMENT