आयकर विभाग : तृणमूल विधायक बायरन बिस्वास के घर 19 घंटे की तलाशी, 70 लाख कैश मिले

ADVERTISEMENT

आयकर विभाग : तृणमूल विधायक बायरन बिस्वास के घर 19 घंटे की तलाशी, 70 लाख कैश मिले
Tax चोरी के मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक बायरन बिस्वास के आवास पर रेड
social share
google news

Kolkata News : आयकर विभाग की टीम ने तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक के घर समेत कई स्थानों पर रेड की। सेंट्रल एजेंसी ने बुधवार सुबह सगर्दी में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक बायरन बिस्वास के निवास पर छापा मारा। इसके साथ ही, विधायक से जुड़े विधायकों पर भी छापा मारा गया है। आयकर अधिकारियों की एक बड़ी टीम ने सुबह बिस्वास के स्वामित्व वाली कई संपत्तियों पर छापा मारा। वर्तमान आवास, गोदामों, नर्सिंग होम और कई अन्य प्रतिष्ठानों पर एक साथ छापा मारा जा रहा है। आयकर विभाग के अधिकारी रघुनाथगंज में बेरान स्कूल में भी खोज कर रहे हैं। आयकर विभाग को पता था कि यह बीडीआई उद्योग, नर्सिंग होम और कई अन्य व्यवसायों में शामिल है।

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, आयकर विभाग ने कथित कर चोरी के मामले में तृणमूल कांग्रेस के विधायक बायरन बिस्वास के आवास पर तलाशी के दौरान करीब 70 लाख रुपये नकद बरामद किये हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज स्थित विधायक के आवास पर बुधवार को सुबह शुरू हुई तलाशी करीब 19 घंटे बाद देर रात खत्म हुई।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने बायरन बिस्वास के आवास पर छापेमारी के दौरान 70 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इस बात पर कोई स्पष्टता नहीं है कि इतनी बड़ी रकम वहां क्यों रखी गई थी।’’ पीटीआई-भाषा ने जब विधायक से इस मामले पर संपर्क किया तो उन्होंने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। बिस्वास ने कांग्रेस के टिकट पर सागरदिघी निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव जीता था, लेकिन बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।

ADVERTISEMENT

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜