विधायक से बस ये पूछ लिया 'आपने गांव के लिए क्या किया'? फिर सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

ADVERTISEMENT

विधायक से बस ये पूछ लिया 'आपने गांव के लिए क्या किया'? फिर सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर जमकर पीटा, ...
social share
google news

Punjab Congress MLA Joginder Pal News: पंजाब में पठानकोट (Pathankot) के भोआ इलाके (Bhoa Vidhan Sabha constituency) से कांग्रेस के विधायक जोगिंदर पाल (Joginder Pal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक जोगिंदर पाल एक युवक को अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ पीटते दिख रहे हैं. ये वीडियो नवरात्रि के समय का बताया जा रहा है जो अब वायरल हुआ है. नेतीजी की इस करतूत की वजह से पंजाब में कांग्रेस सरकार पर फिर सवाल उठने लगे हैं.

क्या है पूरा मामला ?

मामला नवरात्रि के समय का है, जब विधायक जोगिंदर पाल पास के गांव में एक कार्यक्रम के लिए गए थे. ये दावा किया जा रहा है कि इसी सभा में हर्ष कुमार नाम के लड़के ने नेतीजी से सवाल कर लिया कि 'तू की किता' मतलब आपने गांव के लिए क्या किया? बस इसी बात पर जोगिंदर पाल आग बबूला हो गए और युवक को पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उनके सुरक्षाकर्मी भी युवक को पीटने लगे.

ADVERTISEMENT

पीडित की मां का बयान

हर्ष कुमार की मां ने मीडिया से कहा कि विधायक जोगिंदर पाल ने उसके बेटे को पीटा है. वो अपने बेटे के लिए इंसाफ चाहती है. उन्होनें यह भी पूछा कि 'क्या नेताओं से उनके काम के बारे में पूछना गलत है' ?

ADVERTISEMENT

मामले पर गरमाई सियासत

ADVERTISEMENT

शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा कि भोआ विधायक जोगिंदर पाल ने एक गरीब लड़के को थप्पड़ मारा, जिसने उनकी सरकार की विफलता पर सवाल किया था. यह बात कांग्रेस नेताओं की हताशा को उजागर करती है. वहीं, इन आरोपों को लेकर विधायक जोगिंदर पाल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

NOTE : ये ख़बर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.

पंजाब के नए CM के पुराने विवाद बटोर रहे सुर्खियां, #Metoo में महिला IAS लगा चुकी है ये आरोप ड्रग्स मामले में NCP नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े को जेल भिजवाने की धमकी क्यों दे डाली?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜