जीजा की मोहब्बत में अंधी साली ने घर पर पति के कई टुकड़े कर तालाब में बहाए

ADVERTISEMENT

जीजा की मोहब्बत में अंधी साली ने घर पर पति के कई टुकड़े कर तालाब में बहाए
social share
google news

शैतान साली का क़ातिलाना इश्क़

दूसरी मोहब्बत के लिए पतंगा बना पहला प्यार

जीजा से शादी का सपना, ले डूबा सारा जहान

ADVERTISEMENT

रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करती ये कहानी जितनी ख़ौफ़नाक है उससे कहीं ज़्यादा ख़ौफ़नाक है इस वारदात को अंजाम देने का तरीका. साली और जीजा की इस ख़ूनी लव स्टोरी में मासूम पति का मानो दम घुटता रहा. शादी के पवित्र रिश्ते को निभाने के लिए पति ने ना जाने कितनी ही कोशिशें कीं, लेकिन आंखों पर जीजा के मोहब्बत के नाम की पट्टी बांध चुकी बीवी पति नाम की इस दीवार को जल्द से जल्द गिराकर जीजा को अपनी गोद में बिठा इश्क़ के लिए बैचेन हो उठी.

शबाना को अपनी पहली मोहब्बत संजय बामने नाम के शख़्स से हुई . इश्क़ का पहला पहला खुमार था तो रिश्तों की गर्माहट तुरंत शादी में भी बदल गई, और घर पर एक दो नहीं बल्कि तीन तीन बच्चों की किलकारियां गूंजने लगीं. संजय और शबाना की इस मोहब्बत की मिसालें दी जाती. बाहर लोग मिसाले देते इधर संजय के मन में घर के खर्च को लेकर टेंशन होती. शबाना घर पर बच्चों को संभलती लेकिन पैसों की तंगी होने के बावजूद वो शॉपिंग करना नहीं भूलती. बच्चों का खर्च और बीवी के शौक़ पूरे करने के लिए संजय अक्सर घर से बाहर रहता. आंखों में बस एक सपना की घर पर शबाना और बच्चे सब खुश रहें.

ADVERTISEMENT

यहां पति पूरे-पूरे दिन घर से दूर रहता, लेकिन पत्नी शबाना के दिल और दिमाग़ में वासना इस कदर कुंडली मार चुकी थी कि वो अब अपने जीजा को ही रिझाने लगी. साली को यूं क़रीब आता देख जीजा पहले तो डरा लेकिन रोक-टोक ना होने की वजह से अपनी बीवी की छोटी बहन यानी साली पर ही दिल हार बैठा. इश्क़ का चांद हर रोज़ पति संजय के काम पर जाते ही बंद कमरे में आ जाता. जीजा साली के बीच एक दो बार नहीं कई बार शरारिक संबंध बने और जिस्मों की इस को भूख़ को जीजा साली ने मोहब्बत का नाम दिया.

ADVERTISEMENT

वासना में अंधी बन चुकी शबाना ये भूल गई थी की घर पर बच्चे भी हैं जो अपनी मां की इस घिनौनी हरक़त को रोज़ देखते हैं. संजय को अपनी बीवी की चुभने वाली सच्चाई उसी के बच्चों ने बताई. बेइंतहा मोहब्बत करने वाले संजय के कानो में जैसे ही बात पड़ी उसके पैरो तले ज़मीन खिसक गई. घर पर बीवी शबाना ऐसे पेश आती मानो हर चीज़ नॉर्मल हो ,लेकिन उनकी प्यार भरी ज़िंदगी में जीजा हाकिम नाम का ऐसा बवंडर आ चुका था जिसने पूरे दापंत्य जीवन को उथल-पुथल कर दिया था. संजय अक्सर अब दारु पीकर आता और घर पर शबाना से झगड़ा करता. कलेश इतना बढ़ा की अब बात हाथापाई तक आ गई.

शबाना ने घर पर रोज़ होते झगड़े को तिल का ताड़ बनाकर अपने आशिक़ जीजा हाकिम को बताया, फिर क्या था मध्यप्रदेश के खांडवा में चीराखदान इलाके में उसी वक़्त उस इलाक़े की अबतक की सबसे ख़ूनी कहानी की स्क्रीप्ट लिख दी गई. दोनों ने मिलकर प्लान बनाया कि किसी भी तरह से संजय को रास्ते से हटा दिया जाए. देर रात लगभग एक बजे शबाना ने अपने जीजा हाकिम के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की साज़िश रची.

जीजा साली दोनों ने मिलकर संजय की गर्दन पर धारधार हथियार से लगातार तब तक वार किए जब तक संजय की आखिरी सांस ने उसका साथ ना छोड़ दिया. इस हमले के बाद संजय अचेत हो गया और पूरे कमरे में ख़ून फैल गया. पकड़े जाने के डर से तुरंत शबाना घर पर पोंछा लगा पति के ख़ून को नाली का रास्ता दिखाया. बाद में खून से सने कपड़े भी तालाब के आसपास फेंककर पति की लाश को बोरे में भरा और तालाब में फेंक आए.

लेकिन मध्य प्रदेश पुलिस ने सबूतों और गवाहों के मुताबिक छानबीन कर मामले के महज़ 24 घण्टे के भीतर ही सुलझा दिया. पुलिस ने बताया कि पत्नी ने ही अपने जीजा के साथ मिल कर अपने पति संजय बेमाना की हत्या को अंजाम दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी का अपने ही जीजा से प्रेम प्रसंग चल रहा था. फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में ले आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जीजा साली के रिश्तों का धागा किसी कच्ची डोर सा होता है. जब-जब इसे किसी ने तोड़ने की कोशिश की जुर्म की दुनिया में तब तब एक ख़ौफ़ज़दा कहानी लिखी गई.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜