अवैध खनन : हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी के पास से पांच गिरफ्तार, JCB मशीन जब्त
अवैध खनन : हिमाचल प्रदेश में ब्यास नदी के पास से पांच गिरफ्तार, JCB मशीन जब्त
ADVERTISEMENT
Crime News in Hindi: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में ब्यास नदी के पास से दो जेसीबी एवं तीन ट्रक जब्त किये गये हैं तथा पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
हमीरपुर की पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि जिले में सुजानपुर तीरा पुलिस ने आधुनिक ड्रोनों की मदद से आरोपियों को गिरफ्तार किया जो नदी से अवैध रूप से रेत खनन कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की दो टीम बनायी गयी थीं और वे अचानक वहां पहुंच गयीं जिससे आरोपियों को पुलिस से बच निकलने का मौका नहीं मिला।
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि भादंसं एवं खान कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है।
ADVERTISEMENT