आर्यन को रोज़ाना सुबह 6 बजे उठना, 7 बजे नाश्ता और शाम 6 बजे ही करना पड़ेगा डिनर

ADVERTISEMENT

आर्यन को रोज़ाना सुबह 6 बजे उठना, 7 बजे नाश्ता और शाम 6 बजे ही करना पड़ेगा डिनर
social share
google news

मुंबई (सौरभ वक्तानिया) : मुंबई की आर्थर रोड जेल में आर्यन खान और 5 अन्य आरोपियों को बैरक नंबर-1 में रखा गया है. ये बैरक जेल के फर्स्ट फ्लोर पर है. यहां पर इन आरोपियों को 7 दिनों तक क्वेरंटाइन रखा जाएगा. 7 दिनों तक जेल में क्वेरंटाइन में रखने के दौरान कोरोना जैसा कोई लक्षण मिलता है तब तो फिर से टेस्ट किया जाएगा.

हालांकि, इससे पहले हुए कोरोना टेस्ट में सभी आरोपियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. जेल में आर्यन खान समेत अन्य आरोपियों को किसी भी तरह से खास ट्रीटमेंट नहीं किया जाएगा. बल्कि इनके साथ भी आम कैदियों की तरह व्यवहार किया जाएगा. इन्हें सिर्फ जेल का खाना दिया जाएगा.

जेल में रहे तो रोज़ाना सुबह 6 बजे उठना होगा

ADVERTISEMENT

नियमानुसार, इन्हें दिनचर्या में सुबह 6 बजे उठना होगा. जेल अधिकारी सुबह 6 बजे कैदी को जगाते हैं. सुबह 7 बजे तक नाश्ता परोसा जाता है. यानी 7 बजे तक नाश्ता भी करना होगा. 11 बजे तक लंच दिया जाता है. लंच और डिनर दोनों में चपाती, सब्जी और दाल चावल शामिल है. इसके अलावा और कुछ नहीं मिलेगा.

दोपहर के भोजन के बाद कैदियों को घूमने की अनुमति दी जाती है, लेकिन आर्यन खान और अन्य के मामले में उन्हें 7 दिनों तक क्वेराइंटाइन पीरियड में रहना होगा. घूमने की छूट नहीं मिलेगी. अगर आर्यन खान और अन्य कैंटीन से एक्स्ट्रा खाना लेते हैं तो उसके लिए चार्ज देना होगा.

ADVERTISEMENT

गौरी खान के 51वें बर्थडे पर 'मन्नत' लौटकर आर्यन खान देंगे गिफ्ट या फिर जाएंगे जेल!

जेल में सिर्फ मनी ऑर्डर से पैसा आ सकेगा

ADVERTISEMENT

जेल में मनी ऑर्डर से पैसा आ सकता है. शाम का खाना 6 बजे देते हैं लेकिन कई कैदियों को 8 बजे तक भी खाना दिया जाता है. इस तरह से आर्यन खान को पहले सोने और जगने की जो आदत रही हो लेकिन अब जेल के नियमों के अनुसार ही आदतों को ढालना होगा. क्योंकि जेल में ये नियम हर किसी के समान लागू होते हैं.

कोरोना, समय और किस्मत ने कैसे आर्यन खान को जेल की हवा खाने से बचाया, अब बिना जेल गए पहुंच सकते हैं 'मन्नत', जानें इनसाइड स्टोरीशाहरुख खान के बेटे आर्यन को क्यों नहीं मिली जमानत? एक और आरोपी गिरफ्तार, जानें कोर्ट में क्या-क्या हुआ?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜