पति के देर रात फ़ोन चलाने की वजह से पत्नी ने खट-खटाया कोर्ट का दरवाज़ा !
Husband-wife divorce
ADVERTISEMENT
आज कल लोग अपने मोबाइल फ़ोन से इस तरह चिपके रहते हैं जिस तरह मधुमखी शहद से। मोबाइल फ़ोन अगर सहूलियत का एक औज़ार है तो वहीं दूसरी तरफ रिश्तों को खोकला करने का हथियार भी। अब आप ये पूछेंगे की भला मोबाइल फ़ोन से किसी को क्या दिक्कत हो सकती है?
आज के दौर में तो हर कोई इसका आदि हो चुका है.एक पल इंसान खाने के बिना जीना सोच सकता हैं मगर मोबाइल फ़ोन के बिना नहीं. और यही लत आज कल लोगों की निझी ज़िन्दगी को बर्बाद कर रही है.
ऐसा ही एक मामला सामने आया हैं जहाँ एक पति के रोज़ देर रात तक फ़ोन इस्तेमाल करने की वजह से उसकी पत्नी उसे कोर्ट लेकर चली गयी. जी हाँ.आज कल पति पत्नी के बीच हो रहे छोटे मोटे झगड़े कोर्ट कचेहरी के दरवाज़े खटखटाने लगे हैं.
ADVERTISEMENT
ये मामले इतनी तेज़ी से बढ़ते चले जा रहे है की अब अदालतें भी इन्हे लेकर गंभीर हो गयी है। ऐसी छोटी बातों से परेशान होकर लोग तलाख मांगने सीधा कोर्ट पहुंच जाते हैं.
ऐसा लगता हैं जैसे लोगों को आपसी झड़प निपटाने आते ही नहीं या बदलते वक्त के साथ लोग इतने बदल गए हैं की किसी समस्या के सामने आते ही उसे सुलझाने के बजाये लोग उससे दूर भागना पसंद करते हैं.
ADVERTISEMENT
फ़ोन बनी सौतन के इस एपिसोड में ( पति ) आशीष सोनी देर रात तक अपना फ़ोन इस्तेमाल करते थे। फ़ोन पर वो सोशल मीडिया का भी काफी इस्तमाल करते थे।
ADVERTISEMENT
ऐसे रात भर फ़ोन पर वक्त बिताते आशीष की बीवी को उनपर शक होने लगा जो वक्त के साथ बस बढ़ता चला गया.
पत्नी को दरअसल ग़लतफहमी हो गयी थी और उसे लगता था की पति आशीष का किसी और के साथ चक्कर चल रहा है। इसी बढ़ती ग़लतफहमी को लेकर दोनों के बीच काफी झगडे होने लगे।
जब बीच का विवाद काफी बढ़ गया तो ये मामला कोर्ट तक पहुँच गया। इस मामले को सुन एक पल कोर्ट भी हैरान रह गयी मगर अपना काम करते हुए दोनों के बीच सुलाह करवाई। ये काम भी किसी चैलेंज से कम नहीं था.
दोनों लोगों की बात सुनी गयी और काफी प्रयास करने के बाद दोनों को समझाया गया. ऐसे मामलों में कोर्ट का ये मकसद होता है की परिवार और पति-पत्नी के बीच बिखरते हुए रिश्ते को बचाया जाए.
ताकि किसी भी हाल में पति - पत्नी के बीच गलत फहमियां दूर हो सके और दोनों के बीच समझौता हो जाये और वो अपनी ज़िन्दगी ख़ुशी- ख़ुशी जियें। ऐसे मामलो को सुलझाने में अदालत को काफी कामयाबी हासिल हो रही है।
कई सारे मामले कोर्ट में लंबित थे उन्हें भी बड़ी आसानी से कुछ मिनटों में लोक अदालत में निपटाया गया है। ग़लतफहमी के चलते इस पति पत्नी के टूटते हुए रिश्ते को जजों ने बचा लिया
दोनों को समझाने के बाद जजस ने महिला की ग़लतफहमी को भी दूर किया जिसके बाद दोनों साथ में रहने को राज़ी हो गए.
और इतना ही नहीं इसके बाद दोनों न्यायाधीश डीएल कटकवार के पास पहुंचे और आशीर्वाद लिया आशीर्वाद लेते समय जज ने भी दोनों को भावी जीवन शांतिपूर्ण रहने के लिये शुभकामनाएं दी। इसके बाद दोनों ख़ुशी ख़ुशी घर वापस लौट गए.
ADVERTISEMENT