सफ़ाई की शौकिन पत्नी ने धो डाला लैपटॉप तो ग़ुस्साए पति ने उठाया सनसनीखेज कदम!

ADVERTISEMENT

सफ़ाई की शौकिन पत्नी ने धो डाला लैपटॉप तो ग़ुस्साए पति ने उठाया सनसनीखेज कदम!
social share
google news

CRIME NEWS

कुछ लोग सफ़ाई के इस कदर मुरिद बन जाते हैं कि वो हर जगह और हर चीज को साफ़ देखना पसंद करते हैं, पर उन्हें कौन समझाए कई जगह सफ़ाई ना करने में ही भलाई होती है.

आपने कलर्स TV पर आने वाला शो साथिया तो देखा होगा, जिसने गोपी बहु पति का लैपटॉप बर्तनों की तरह मांज देती है. कुछ ऐसा ही मामला बेंगलुरू में सामने आया. जहां सफ़ाई की शौकिन पत्नी ने पति का लैपटॉप और कई ज़रूरी इलेक्ट्रोनिक सामान की ही सफ़ाई कर दी. मगर इसके बाद सफ़ाई से परेशान पति ने जो कदम उठाया, मानो उससे दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी ही तबाह हो गई.

ADVERTISEMENT

कहानी साल 2009 में शुरू हुई जब परिवार वालों की रज़ामंदी से दोनों की शादी बेंगलुरू में होती है. शादी के बाद जोड़ा पति के नौकरी के सिलसिले में यूरोप के बहुचर्चित देश इंग्लैंड जा पहुँचा. जहां दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी खुशहाल चल रही थी.

लेकिन दोनों की कहानी में दरारें दो बच्चे के जन्म के बाद पैदा हुई, सफाई को लेकर हद से ज़्यादा उत्सुक पत्नी जब भी पति ऑफिस से लौटता तो उसके जूते, कपड़े यहाँ तक की सेलफोन और लैपटॉप को भी साफ़ कर देती.

ADVERTISEMENT

और इसी बीच साल 2020 में कोरोना महामारी दस्तक देती है और दोनों पति पत्नी अपने देश लौट आते हैं. कोरोना काल में तो MISS सफ़ाई क्वीन सारी हदें पार कर लेती है और हर एक छोटी बड़ी चीज को सैनेटाइज करने में लग जाती है.

ADVERTISEMENT

रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी शिकायत में पति ने बताया कि पत्नी दिन में 6 से ज्यादा बार नहाती थी और तो और नहाने के साबुन को साफ करने के लिए भी एक अलग से साबुन का इस्तेमाल करती है. इसी समय लंबी बीमारी के बाद बीते साल महिला की मां की मौत हो गई, जिसके बाद उसने पति और बच्चों को जबरन घर से बाहर रखा और 30 दिनों तक घर की सफाई की.

हालाँकि इन सब के बाद पति के ग़ुस्से की सीमा तब ख़त्म हो गई जब पत्नी बच्चों के हर रोज घर लौटने के बाद, स्कूल यूनिफॉर्म और जूते धोने का दबाव बनाने लगी. जिसके बाद पति बच्चों को लेकर माता-पिता के घर पर चला गया, और पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई. इतना ही नहीं इस घटना के बाद पति ने पत्नी के असामान्य व्यवहार को कारण बताते हुए तलाक की भी माँग की है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜