हैवान पति : बीवी से कहा दोस्तों को खुश करो, उसने मना किया तो कराया गैंगरेप, चाकू मारा फिर तेजाब से जलाया
In Pakistan, a man killed his wife just because she refused to have sex with his friends. he gang-raped his wife along with friends then stabbed her to death.
ADVERTISEMENT
ये घटना पाकिस्तान के कराची की है. यहां के कायदाबाद इलाके में 25 जून 2021 की सुबह कूड़े के ढेर में एक युवती की लाश मिली थी. उम्र करीब 25 साल के आसपास थी. उसकी पहचान हना (बदला हुआ नाम) के रूप में हुई थी. काफी छानबीन के बाद पता चला कि ये युवती कायदाबाद में रहने वाले क़ल्बे अब्बास की बीवी है. उधर, अब्बास ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी बीवी अचानक रात से लापता हो गई थी. पुलिस ने उसके साथ रेप और दर्दनाक तरीके से हत्या करने को देखते हुए जांच शुरू की.
पति के बयान बदलने से पुलिस को हुआ शक
इस पूरी घटना के बाद जिस तरह से हना का पति बार-बार बयान बदल रहा था. उससे पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने उसके घर की तलाश ली और आसपास के लोगों से पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि अब्बास अक्सर अपनी बीवी की पिटाई करता था. उससे लड़ाई करता था. लेकिन पूछताछ में वो हर बार बीवी से बेइंतहा प्यार करने का दावा करता था. इससे पुलिस का शक गहरा गया और उसकी मां से पूछताछ की. इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए.
ADVERTISEMENT
युवती को 20 हजार में खरीदा था
इस केस की जांच करने वाले पुलिस अधिकारी जकीरुल्लाह ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि अब्बास की ये दूसरी पत्नी थी. कल्बे अब्बास ने इक़बालिया बयान में पुलिस को बताया कि उसकी मां ने युवती को 20 हजार रुपये में हना को खरीदा था.
ADVERTISEMENT
दरअसल, हना को सबसे पहले एक टैक्सी चालक अमीर ने अगवा कर लिया था. काफी दिनों तक टैक्सी चालक ने उसे बंधक बनाया हुआ था. जिसके बाद अमीर की बीवी ने हना को मेरी मां के हाथों 20 हजार पाकिस्तानी रुपये में बेच दिया था. हना काफी खूबसूरत थी. इसलिए अब्बास ने हना को दूसरी बीवी बना लिया. हालांकि, इससे नाराज होकर अब्बास की पहली बीवी ने उसे छोड़ दिया था.
ADVERTISEMENT
कॉल गर्ल नहीं बनने पर करता था प्रताड़ित
पाकिस्तानी पुलिस ने मीडिया को बताया कि अब्बास अपनी बीवी को ही जिस्मफरोशी के धंधे में डालना चाहता था. उसे वह कॉल गर्ल बनाना चाहता था. लेकिन हना ने साफ मना कर दिया था. 23 जून 2021 की रात में हना जब घर पर अकेली थी तभी अब्बास ने अपने दो दोस्तों बख्तियार और अब्दुस समद के साथ जमकर शराब पी. दोनों से वादा किया कि उसकी पत्नी उनको खुश करेगी. खूब मनोरंजन करेगी. ये कहकर वो दोनों दोस्तों को घर ले आया.
घर पर अब्बास ने हना पर दबाव डाला कि वो दोनों दोस्तों के साथ रिलेशन बनाए. लेकिन हना ने तुरंत मना कर दिया. इस पर गुस्साए अब्बास ने उस पर हमला बोल दिया और दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप किया.
हना जब बेहोशी की हालत में चली गई तब उसने चाकू से कई वार किए. इसके बाद चेहरे और शरीर पर तेजाब डालकर कूड़े के ढेर में फेंक आया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT