सिंगर HONEY SINGH पर बीवी ने लगाया शारीरिक, मानसिक और यौन हिंसा का आरोप, कोर्ट में मामला

ADVERTISEMENT

सिंगर HONEY SINGH पर बीवी ने लगाया शारीरिक, मानसिक और यौन हिंसा का आरोप, कोर्ट में मामला
social share
google news

BOllywood Singer Honey Singh : बॉलिवुड के काफी चर्चित सिंगर हनी सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप है. ये आरोप उनकी पत्नी शालिनी ने लगाया है. इस मामले में दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में याचिका डाली गई है. द प्रोटेक्शन ऑफ वुमन फ्रॉम डोमेस्टिक वॉयलेंस एक्ट के तहत ये याचिका दाखिल की गई है.

ये याचिका तीस हजारी कोर्ट की मैजिस्ट्रेट तानिया सिंह के सामने पेश की गई. हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार की तरफ से ये याचिका उनके वकील संदीप कपूर, अपूर्वा पांडे और जीजी कश्यप ने दायर की है. इस मामले में कोर्ट ने हनी सिंह के खिलाफ नोटिस भी जारी कर दिया है.

इस नोटिस के तहत सिंगर हनी सिंह को 28 अगस्त से पहले तक कोर्ट में जवाब दाखिल करना होगा. इस मामले में अभी तक हनी सिंह और शालिनी तलवार के नाम पर जो ज्वॉइंट प्रॉपर्टी है, उसे बेचने पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा हनी सिंह को स्त्रीधन यानी शादी में मिले सामान के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करने के भी आदेश दिए गए हैं.

ADVERTISEMENT

इससे पहले, शालिनी ने अपने पति पर शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके अलावा प्रॉपर्टी को भी जबरन बेचने की कोशिश करने का आरोप है. हालांकि, इस मामले में अभी तक हनी सिंह की तरफ से कोई जवाब मीडिया में नहीं आया है. बता दें कि हनी सिंह और शालिनी की शादी वर्ष 2011 में हुई थी. दोनों एक दूसरे को बचपन से जानते हैं. इनकी शादी दिल्ली के एक फॉर्म हाउस में हुई थी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜