Urfi Javed : मैं चाहे हिजाब पहनू, मैं चाहे न पहनू , मेरी मर्जी !

ADVERTISEMENT

Urfi Javed : मैं चाहे हिजाब पहनू, मैं चाहे न पहनू , मेरी मर्जी !
social share
google news

नेहा वर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Hijab Controversy/ urfi javed : कर्नाटक में हिजाब को लेकर हुए विवाद के बाद अब सोशल मीडिया पर अपने कपड़ों को लेकर चर्चा में रहने वाली उर्फी जावेद ने अपनी राय व्यक्त की है। उर्फी का कहना है, ''मुझे इस बारे में बात करने में कोई दिक्कत नहीं है। वूमेन जो चाहे वो पहन सकती है। कोई क्या पहनता है हम इस चीज से किसी का एजुकेशन डिसाइड नहीं कर सकते है।''

Urfi Javed की बेबाक राय

ADVERTISEMENT

उर्फी जावेद ने कहा, '' मैं समझती हूं कि स्कूल का एक कायदा है। हमारे देश में रिलीजन हमेशा से सेंसिटिव टॉपिक रहा है। हिजाब पहनने से वो औरतें कुछ गलत नहीं कर रही हैं। अगर ये चीज मेरे साथ होती तो मेरा प्वाइंट बस यही होता कि लड़की खुद डिसाइड कर सकती है कि उसे क्या पहनना है। अगर उन्हें अपने आप को कवर करना इंपॉवर कर रहा तो ठीक है। औरतों की लड़ाई सालों से इस चीज पर थी कि वह अपनी चॉइस कर सके कि उसे क्या पहनना है क्या नहीं।''

''मैंने कभी हिजाब नहीं पहना''

ADVERTISEMENT

उर्फी ने कहा, ''मैंने बचपन से ही हिजाब कभी नहीं पहना। मेरी मम्मी इसे फॉलो नहीं करती थीं। मेरे रिलेटिव्स फॉलो करते हैं। मेरी नानी अभी तक बुरखा पहनती है, पर ये उनकी चॉइस है। अगर महिला किसी भी कपड़ों में खुद को इंपॉवर कर रही हैं तो उसमें कोई दिक्कत नहीं है। धर्म का हिजाब से कोई लेना देना नहीं होता है, यहां लोग अपने हिसाब से चीजों को मोल्ड कर लेते हैं। धर्म की रखवाली भी वैसे लोग कर रहे हैं, जिन्होंने गीता या कुरान कभी पढ़ी नहीं होगी। पहले तो आप पढ़कर आएं, फिर हमें ज्ञान दें। पांच हजार पुरानी चीजें आगे चलकर अपनी सहूलियत के हिसाब से बदलती रहती हैं। आप अपनी सहूलियत का इस्तेमाल कर नफरत फैला रहे हो, तो यह गलत है न।''

ADVERTISEMENT

हिजाब विवाद: उडुपी जिले में धारा 144 लागू, जानिए, क्या है CRPC की धारा 144, कब लागू की जाती है?Hijab Controversy : हिजाब विवाद में ऐसे भड़काने का काम कर रही है पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜