RAJ KUNDRA मामला : यश ठाकुर का दावा, मैंने कभी राज कुंद्रा से बात नहीं की

ADVERTISEMENT

RAJ KUNDRA मामला : यश ठाकुर का दावा, मैंने कभी राज कुंद्रा से बात नहीं की
social share
google news

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में अब यश ठाकुर ने मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए है... राज कुंद्रा के सहयोगी यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव ने मुंबई पुलिस द्वारा अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है. मुंबई पुलिस को भेजे गए एक पत्र में ठाकुर ने अपने वकील के माध्यम से कहा है कि उन्होंने मजिस्ट्रेट अदालत में एक आवेदन दायर कर अपने और अपने परिवार के बैंक खातों को अनफ्रीज करने का अनुरोध किया है.

कौन है यश ठाकुर और क्या आरोप है यश पर

पुलिस ने राज कुंद्रा से जुड़े चल रहे पोर्नोग्राफी मामले की अपनी जांच में आरोप लगाया है कि यश ठाकुर ने राज कुंद्रा की कंपनी में बने पोर्नोग्राफी कंटेंट के वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इन आरोपों से इनकार करते हुए यश ठाकुर ने कहा, 'मैंने अपने वकील के माध्यम से स्पष्ट किया है कि न्यूफ्लिक्स एक यूएस आधारित कंपनी है और मुझे एक सलाहकार के रूप में काम पर रखा गया था. मैंने कभी राज कुंद्रा या उनके किसी सहयोगी से बात नहीं की.' यश ठाकुर ने यह भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने कुंद्रा या उनके सहयोगियों के साथ कोई लेन-देन नहीं किया है. यह भी आरोप हैं कि यश ठाकुर पिछले दो सालों में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 90 अश्लील फिल्मों के वितरण में शामिल था. यश ठाकुर का कहना है, 'यह गलत आरोप है. मेरी कोई कंपनी नहीं है.

ADVERTISEMENT

पुलिस पर यश ठाकुर ने लगाए आरोप

यश ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया है कि राज कुंद्रा को गिरफ्तार करने वाले सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर उन्हें मामले में घसीटने की कोशिश कर रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि उनका , राज कुंद्रा और उनकी फर्मों के किसी भी लेन-देन या काम से कोई लेना-देना नहीं है.

ADVERTISEMENT

गहना से पुलिस ने रिश्वत मांगी : यश

ADVERTISEMENT

अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनसे रिश्वत मांगी थी और हाल ही में एक व्हाट्सएप चैट में यश ठाकुर का नाम सामने आया था. यश ठाकुर का कहना है, 'मैंने गहना का इंटरव्यू सुना है, जिसमें उसने पुलिस से पैसे मांगे जाने का जिक्र किया है और यह सच है. उसने कुछ पैसे की व्यवस्था की. उसके वकील ने मुझे बताया कि पुलिस पैसे की मांग कर रही है और मुझसे पूछा कि क्या मैं कुछ और पैसे की व्यवस्था कर सकता हूं क्योंकि गहना केवल 6 से 7 लाख रुपये का व्यवस्था कर सकती है.' उन्होंने कहा कि 'उनके वकील के फोन पर करीब 10 से 15 लाख रुपये की मांग की गई थी.'

इसे पोर्न कहना गलत : यश

यश ठाकुर बोल्ड कंटेंट और राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले के बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'इस मामले को पोर्न रैकेट कहना खबर को सनसनीखेज बना रहा है और यह पूरी तरह से गलत है.' उन्होंने आगे कहा, 'अगर नग्नता को पोर्न के रूप में बताया जा रहा है तो अनुराग कश्यप की 'सेक्रेड गेम्स', शेखर कपूर की 'बैंडिट क्वीन' और मीरा नायर की 'कामसूत्र' भी अश्लील कंटेंट की श्रेणी में आती हैं. भारतीय पुलिस हम पर आरोप तय करने के लिए धारा 67 का इस्तेमाल कर रही है.'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜