Haryana News: मां-बेटी और पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट...फिर पुलिस ने ऐसे पकड़ा

ADVERTISEMENT

Haryana News: मां-बेटी और पति-पत्नी चला रहे थे सेक्स रैकेट...फिर पुलिस ने ऐसे पकड़ा
Crime News
social share
google news

Haryana News: अंबाला जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. ऑपरेशन क्लीन के तहत महेश नगर पुलिस ने देह व्यापार के दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों व तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है. दस लड़कियां भी बरामद की गई हैं. पहला मामला अंबाला कैंट के पूजा विहार के पास का है, जहां पर एक दंपति द्वारा सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. ये आरोपी पति-पत्नी बाहर से लड़िकयां लाकर यहां पर उनसे अनैतिक कार्य करवाते थे.

पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर नकली ग्राहक बनाकर उनके घर पर रेड मारी और वहां से दो लड़कियों को हिरासत में ले लिया. इनमें एक लड़की चंडीगढ़ के पास मोहाली की और दूसरी लड़की यूपी के गाजियाबाद की बताई जा रही है. DSP अनिल कुमार की अगुआई में पति-पत्नी समेत दो लड़कियों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

मां-बेटी भी गिफ्तार
वहीं, देह व्यापार के दूसरे मामले में दो दिन पहले अंबाला कैंट के न्यू दयाल बाग में पुलिस ने रेड मारकर एक महिला और उसकी एक बेटी को सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये लोग भी बाहर से लड़कियां लाकर उनसे यहां अनैतिक कार्य करवाते थे, जिसमें मां बेटी समेत बाहर से लाई गईं 8 लड़कियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं महिला की एक बेटी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रही.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜