7 स्टार होटलों मे चोरी करने वाला ज्वेल थीफ गिरफ्तार, इस सुपर चोर की करतूत सुनकर हैरान रह जाएंगे!
Haryana Jewel Thief: शातिर चोर ने हाल ही में करनाल के पांच सितारा होटल नूर महल में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
ADVERTISEMENT
Haryana Jewel Thief: करनालपुलिस ने पूरे देश के अलग अलग फाइव स्टार और 7 स्टार होटल में चोरी की वारदातों को अंजाम देना वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस शातिर चोर ने हाल ही में करनाल के पांच सितारा होटल नूर महल में बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। शातिर चोर ने फाइव स्टार होटल नूर महल से 15 तोले सोना और 3800 रुपए कैश की चोरी की थी।
हाई प्रोफाइल ज्वेल थीफ
ये ज्वेल थीफ पूरे देश के बड़े बड़े होटल में 24 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। इस सुपर चोर का नाम जयेस रावजी सेजपाल है। जयेस को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में जेवरात व कैश बरामद किया है। जानकारी मिली है कि ये चोर चोरी करके सारा माल मुंबई में एक किराए के कमरे में रखा करता था।
देश के कई शहरों में की चोरी
पुलिस को जांच में पता चला है कि ये चोर ऑनलाइन मैच में सट्टा लगाने का आदी है। करनाल में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जयेस रावजी ने नागपुर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। ये चोर मुंबई, कोलकाता, जालंधर, आगरा, जयपुर, हैदराबाद, रायपुर, उदयपुर, नागपुर, चंडीगढ़ और विशाखापटनम जैसे शहरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। ये कई केस में जेल भी जा चुका है। साल 2000 से लगातार चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है।
ADVERTISEMENT