Haryana News: रात के सन्नाटे में बहाने से लड़की को घर बुलाया और कर दिया रेप, केस दर्ज
Jind Crime: हरियाणा के जींद शहर के पटियाला चौक इलाके में एक युवक द्वारा युवती को बहाने से अपने घुर बुलाकर कथित दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
Haryana Crime: हरियाणा के जींद शहर के पटियाला चौक इलाके में एक युवक द्वारा युवती को बहाने से अपने घुर बुलाकर कथित दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला थाना ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म सहित भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने सोमवार को शिकायत के हवाले से बताया कि सचिन नामक युवक ने पड़ोस में रहने वाली युवती को गत रात बहाने से बुलाया और बातों में उलझाकर अपने घर ले गया और उससे दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि युवक घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की भी धमकी दी।
महिला थाना की जांच अधिकारी प्रेम ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT