Gurugram Crime : लेडी बॉस ने कामचोर को नौकरी से निकाला तो धमकी देकर पीछे पड़ गया, फिर हुआ ये कांड

ADVERTISEMENT

Gurugram Crime : लेडी बॉस ने कामचोर को नौकरी से निकाला तो धमकी देकर पीछे पड़ गया, फिर हुआ ये कांड
social share
google news

Gurugram Crime News : हरियाणा के गुरुग्राम में एक सिरफिरे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. असल में ये शख्स ऑफिस में काम ठीक से नहीं करने पर निकाला गया था. उसे महिला मैनेजर (Lady Manager) ने नौकरी से निकाला था. उसी समय से ये कर्मचारी उस लेडी बॉस (Lady Boss) के लिए मुसीबत बन गया. ये कर्मचारी उस महिला मैनेजर को धमकी देने लगा. कभी ईमेल पर तो कभी फोन करके.

अक्सर वो कहीं जाती तो पीछा करता था. कई बार ईमेल भेजकर भी जान से मारने की धमकी दी. अब वो महिला मैनेजर उस कंपनी को भी छोड़ चुकी थी. फिर भी आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था. जिसके बाद महिला मैनेजर ने पुलिस में शिकायत की. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रिटायर्ड कर्नल की बेटी है पीड़ित लेडी बॉस

Crime News : ये मामला गुरुग्राम के डीएलएफ-2 के एक प्राइवेट दफ्तर का है. इस केस को लेकर महिला मैनेजर ने सदर पुलिस में शिकायत दी थी. पुलिस ने आईपीसी की धारा-354D के तहत महिला का पीछा करना, जान से मारने की धमकी देना और गाली-गलौज करने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की. पुलिस ने 27 अक्टूबर को ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित महिला मैनेजर रिटायर्ड कर्नल की बेटी है.

ADVERTISEMENT

30 साल की मैनेजर एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत थी. उसी ऑफिस में आरोपी भी पहले नौकरी करता था. महिला मैनेजर ने पुलिस को बताया कि वो काम सही से नहीं करता था. टारगेट भी पूरा नहीं करता था. इसलिए उसे नौकरी से निकाला गया था. उसी बात से वो नाराज होकर धमकी देने लगा था. ईमेल पर गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देता था. अक्सर पीछा भी करता रहता था.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜