भोंडसी की पहाड़ियों में युवती का क़त्ल, रेप में नाकाम युवक ने सिर पत्थरों से कुचल दिया, आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

भोंडसी की पहाड़ियों में युवती का क़त्ल, रेप में नाकाम युवक ने सिर पत्थरों से कुचल दिया, आरोपी गिरफ्...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट

Gurugram Murder: साइबर सिटी के भोंडसी पहाड़ी में 32 साल की युवती के कत्ल का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा किया है। एसीपी प्रिंयनशू दिवान के मुताबिक 13 जनवरी को थाना भोंडसी की पुलिस टीम को फॉरेस्ट रेंजर ने शिकायत दी थी कि गांव भोंडसी की पहाड़ी पर एक महिला का शव पड़ा हुआ है।

युवती के कत्ल का मामला सुलझा

ये खबर पाकर पुलिस थाना भोंडसी की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर एक अज्ञात महिला मृत अवस्था में मिली। पुलिस टीम द्वारा सीन-ऑफ-क्राइम, एफएसएल व फिन्गरप्रिट की टीमों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतिका की पहचान के लिए शव को मोर्चरी में रखवाया गया था। कुछ ही समय बाद महिला के पति ने मृतका की पहचान की तो पता चला कि मरने वाली महिला का नाम सुखी बाई था। 

ADVERTISEMENT

पहाड़ी पर खौफनाक कत्ल

सुखी मूल रूप से गाँव हनुमान टोरा, जिला सागर (मध्य-प्रदेश) की रहने वाली थी और गुरुग्राम के बादशाहपुर की इंद्रा कॉलोनी में रह रही थी। पुलिस ने हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले आरोपी की पहचान व उसके ठिकानों का पता लगाने के लिए टीम गठित की। पुलिस टीम ने वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गुरुग्राम की एसपीआर रोड से काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान जीवन के रुप में हुई। टेक्निकल सर्विलांस के जरिए पुलिस ने आरोपी जीवन को गिरफ्तार कर लिया।

रेप की कोशिश और कत्ल

पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपी पहले मजदूरी का काम करता था, जिस दौरान इसकी पहचान सुखी बाई से हुई थी। कुछ समय बाद वह फलों की रेहडी लगाने लगा। 7 जनवरी को वह सुखी बाई को मंदिर दिखाने के बहाने भोंडसी की पहाड़ियों पर ले गया तथा वहां पर इसने सुखी बाई के साथ जबरदस्ती रेप करने का प्रयास किया तो सुखी बाई ने विरोध किया। सुखी ने शिकायत करने की धमकी दी। जिसके बाद जीवन ने पत्थर मारकर सुखी बाई की हत्या कर दी तथा मृतका की पहचान ना हो सके इसके लिए इसने सुखी के मुंह पर पत्थर मारकर चेहरा बिगाड़ दिया। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜