देखें Video - 'तेरे इश्क में नाचेंगे...' और डीजे की धुन पर बेकाबू घोड़ा बारातियों पर चढ़ गया!
Hamirpur News: यूपी के हमीरपुर जिले में एक शादी के दौरान घोड़ा डीजे की धुन पर बेकाबू हो गया और उसने कई बारातियों को कुचल दिया। इस हादसे में कई बाराती घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
नाहिद अंसारी के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Hamirpur News: 'तेरे इश्क में नाचेंगे...।' जैसे ही ये गाना बजा, एक घोड़ा बेकाबू हो गया। घोड़ा डीजे की धुन पर बेकाबू होकर नाच रहे बारातियों के ऊपर चढ़ गया। इस दौरान एक दर्जन बाराती जख्म हो गए।
...तभी घोड़ा बिदक गया
— Vinay Saxena (@vinaysaxenaj) July 25, 2022
मोहब्बत रंग लाने ही वाली थी, घोड़ा बेकाबू हो गया
बारातियों को रौंद दिया
यूपी के हमीरपुर का वीडियो। #ViralVideo #hamirpur #UttarPradesh pic.twitter.com/TkjkvXTL3C
हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में सोमवार को मुस्लिम समाज की बारात एक गेस्ट हाउस पहुंची थी, जिसमें डीजे बज रहा था। डीजे की धुन पर बाराती जमकर डांस कर रहे थे, तभी यह वाक्या हुआ।
ADVERTISEMENT
बुंदेलखंड में शादी के दौरान शादी में घोड़ों को नचाने की पुरानी परंपरा है। इस इलाके में युवक बारात के आगे-आगे घोड़े के साथ नाचते हुए चलते हैं। हालांकि, इस मामले में उलटा हो गया।
ADVERTISEMENT